Capitol Attack: यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ऑफिस से लैपटॉप चुराने वाली महिला गिरफ्तार
एफबीआई के अनुसार, राइली के एक्स बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसके कुछ मित्रों ने उसे एक वीडियो दिखाया. इस वीडियो में राइली यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ऑफिस से उनका लैपटॉप और हार्ड ड्राइव चुराती देखी जा रही है.
अमेरिका में 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दौरान यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ऑफिस से उनका लैपटॉप चुराने वाली महिला को फेडरल पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया. महिला का नाम राइली जून विलीयम्स है और उसे उसके एक्स बॉयफ्रेंड की गवाही पर हिरासत में लिया गया.
एक्स बॉयफ्रेंड ने दी गवाही
एफबीआई के अनुसार, राइली के एक्स बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसके कुछ मित्रों ने उसे एक वीडियो दिखाया. इस वीडियो में राइली यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ऑफिस से उनका लैपटॉप और हार्ड ड्राइव चुराती देखी जा रही है. उसने ये भी बताया कि, राइली इन सब चीजों को रूस में अपने एक दोस्त को भेजने वाली थी जो उसे बाद में रूस के विदेशी खुफिया विभाग (एसवीआर) को बेचने वाला था.
कैपिटल हिल पर हुए हमले की है आरोपी
राइली को सोमवार को उसके गृह नगर पेनीसिलवेनिया से हिरासत में लिया गया. राइली कैपिटल हिल पर हुए हमले की आरोपी भी है. राइली पर अनाधिकृत श्रेत्र में प्रवेश करने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगे हैं. एफबीआई के अनुसार, कैपिटल हिल पर हुए हमले के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो में राइली जबरन अंदर प्रवेश करते हुए दिख रही हैं. इस दौरान वो उग्र भीड़ को नैंसी पेलोसी के ऑफिस की तरफ जाने का इशारा करती दिखाई दे रही है.
ट्रंप के हजारों समर्थकों की पुलिस के साथ हुई थी झड़प
बता दें कि अमेरिका में 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दौरान ट्रंप के हजारों समर्थक कैपिटल में घुस आए और इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई. इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई.
यह भी पढ़े
भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर नीतीश कुमार ने दी बधाई, कही ये बात
AIMIM, शिवसेना के बाद अब JMM ने दी बंगाल विधानसभा चुनाव में दस्तक, ऐसे समझिए दिलचस्प समीकरण