Paris Bans Electric Scooters: फ्रांस के पेरिस ने शुक्रवार (1 सितंबर) से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिबंध लगा दिया है.  इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही पेरिस ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, यह यूरोप का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसने यह फैसला लिया है. 


गौरतलब है कि फ्रांसीसी राजधानी के मेयर ने पहले ही इस फैसले के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि आने वाले 1 सितंबर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिसे आज से लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा था कि जनता ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़कों से हटाने के लिए मतदान किया था. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने के दौरान पेरिस में जनमत संग्रह कराया गया था. इस दौरान करीब 90 फीसदी लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सड़कों से हटाने के पक्ष में मतदान किया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. 


बढ़ते हादसों के कारण लिया गया फैसला  


द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कारण हादसे बढ़ गए थे. एक्सीडेंट्स के कारण होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा होने के बाद सरकार की ओर से जनमत संग्रह कराने का फैसला किया गया था. पेरिस में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किराए पर देने का चलन है. पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने खुद स्कूटरों के खिलाफ अभियान चलाया था और कहा था कि इन्हें हटाने से उपद्रव कम होगा.


प्रतिबंध लागू होने से कुछ दिन पहले स्कूटर इस्तेमाल करने वाली वैलेरी रिनकेल ने कहा कि ये देखकर मुझे दुख होता है, क्योंकि मुझे इस तरह घूमना, कार का उपयोग करने, ट्रैफिक जाम में फंसने के तनाव के बिना कहीं भी जाना बहुत पसंद है. वहीं ई-स्कूटर ऑपरेटर्स का मानना था कि सरकार इस फैसले को बदल सकती है. कोई नई योजना लागू कर सकती है, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. 


निजी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को छूट 


रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में सिर्फ किराए के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे में लोग अपने निजी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सड़कों पर दौड़ा सकते हैं. बता दें कि पेरिस में जिन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्रतिबंध लगा है, ये एक प्रकार से फ्री फ्लोटिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. ये दिखने में स्केटबोर्ड जैसा दिखाई देते हैं और इसे इसका ड्राइवर खड़ा होकर चलाता है. इसके कारन शहर में हादसे बढ़ गए थे. 


ये भी पढ़ें: Russia Luna 25: नासा ने खोज निकाली वो जगह, जहां रूस का लूना 25 हुआ था क्रैश, चांद पर बन गया बड़ा गड्ढा