Car Bomb Explosion in Iraq: इराक के दक्षिणी शहर में अस्पताल के पास कार बम विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 20 घायल
Car Bomb Explosion in Iraq: इराक के दक्षिणी शहर बसरा का मध्य हिस्सा मंगलवार को कार बम विस्फोट से दहल गया. इस कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
![Car Bomb Explosion in Iraq: इराक के दक्षिणी शहर में अस्पताल के पास कार बम विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 20 घायल Car Bomb Explosion in Iraq southern city of Basra killed at least four people and wounded 20 Car Bomb Explosion in Iraq: इराक के दक्षिणी शहर में अस्पताल के पास कार बम विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 20 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/30b6b0d4a4b64fbb28d3ab2d999e3449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Bomb Explosion in Iraq: इराक के दक्षिणी शहर बसरा का मध्य हिस्सा मंगलवार को कार बम विस्फोट से दहल गया. इस कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और अस्पताल सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है. स्थानीय खबरों के मुताबिक, कार अस्पताल के पास स्थित एक रेस्तरां के सामने फट गई. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ, हालांकि धमाके के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. वहीं, अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
स्थानी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि इस कार बम विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. स्थानीय खबरों में शुरुआत में कहा गया कि यह एक कार बम था, लेकिन बसरा के गवर्नर असद अल-इदानी ने घटनास्थल पर मीडिया से कहा कि एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ. हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोटरसाइकिल पर बम लगाया गया था या यह आत्मघाती हमला था. गवर्नर ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दो लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट से दो कारों में आग लग गई.
انفجار وسط البصرة.. pic.twitter.com/xOC7T7Nzbz
— Basra Today | البصرة اليوم (@basratoday__1) December 7, 2021
रिपब्लिक अस्पताल के पास विस्फोट
यह विस्फोट बसरा के मध्य हिस्से में रिपब्लिक अस्पताल के पास हुआ है. स्थानीय मीडिया ने इस विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें घटनास्थल से उठते धुंए को साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि, बसरा के गर्वनर ने इसे एक मोटरसाइकिल बम विस्फोट बताया है, जो कि स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से दी जा रही जानकारी के परस्पर विरोधी है.
गैरतलब है कि हाल के वर्षों में बसरा में विस्फोट नहीं हुए हैं, खासकर 2017 में सुन्नी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद से. तेल समृद्ध बसरा मुख्य रूप से शिया बहुल है. विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बगदाद में इराकी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-
UAE New Weekend Days: यूएई ने वीकएंड में किया बदलाव, अब कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का ऑफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)