Britain Accident: ब्रिटेन के पीएम के आवास डाउनिंग स्ट्रीट के गेट पर कार सवार ने मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार
Britain Car Accident: ब्रिटेन के डाउनिंग स्ट्रीट के गेट पर एक कार सवार ने गुरुवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
Britain: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के गेट पर भारी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. डाउनिंग स्ट्रीट के गेट पर एक कार सवार ने गुरुवार (25 मई) को टक्कर मार दी, जिसके बाद आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. दरसल, डाउनिंग स्ट्रीट, यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास और प्रधान कार्यालय है. यह लंदन के सिटी ऑफ़ वेस्ट्मिन्स्टर में स्थित एक इमारत है, जोकी डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 25 मई को मध्य लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट निवास के गेट पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. घटना स्थानीय समयानुसार करीब शाम 4 बजकर 20 मिनट (15:20 GMT) की है. इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने डाउनिंग स्ट्रीट से आगे जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है.
डेविड कैमरन के सुरक्षा में हो चुकी है चूक
इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी, जब 28 साल का एक शख्स उनसे दौड़ते हुए टकरा गया था. गौरतलब है इससे पहले अमेरिका में सोमवार को एक ट्रक व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगे बैरीकेड से टकरा गया था. इस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. तब भी ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था
ये भी पढ़ें: Japan Shooting: जापान में गोलीबारी के दौरान तीन की मौत, हमलावर ने बनाया पुलिस वालों को निशाना