Cargo Ship Fire: बीच समुद्र में धू-धू कर जलीं कार्गो शिप, 3000 कार ले जा रही जहाज हादसे का शिकार हुई
Cargo Ship Fire News: उत्तरी सागर में 3,000 कार को लेकर जा रहे एक मालवाहक जहाज में आग लग गई. जिसमें एक भारतीय नाविक की मौत भी हो गई. साथ ही हजारों कारें जलकर नष्ट हो गई.
Cargo Ship Fire: उत्तरी सागर में बुधवार को एक भीषण हादसा देखने को मिला, जब 3,000 कार को लेकर जा रहे एक मालवाहक जहाज में आग लग गई. भीषण आग की चपेट में आने की वजह से चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई. मृतक भारतीय नागरिक था, जो हादसे की शिकार हुए जहाज में तैनात था. डच तट रक्षक के अनुसार, इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मालवाहक जहाज में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से निकाला गया. हालांकि, चालक दल के एक भारतीय सदस्य को नहीं बचाया जा सकता, जिससे उसकी मौत हो गई. आग के कारण मालवाहक जहाज लोड की गई करीब 3,000 कारें जलकर खाक हो गई.
आग लगने की जांच कर रहे अधिकारी
रिपोर्ट के अनुसार, रेस्क्यू अभियान के लिए लाइफ बोट तथा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया. रॉयटर्स ने नीदरलैंड के तटरक्षक बल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने के बाद जहाज पर सवार लोगों ने समुद्र में छलांग लगा दी. जिसमें कई लोग घायल हो गए. ऐसे में घायलों को नीदरलैंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं.
भारतीय दूतवास ने किया दुख व्यक्त
तटरक्षक बल के प्रवक्ता ली वर्सटीग ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ जहाज वैडन सागर में पुर्तगाली और जर्मन द्वीपों के समीप है. घटना पर भारतीय दूतावास ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरी सागर में जहाज फ्रीमेंटल हाईवे से जुड़ी घटना बेहद दुखद हैं, जिसमें भारतीय नाविक की मृत्यु हो गई है. भारतीय दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में है और उनके शव को वापस लाने में सहायता कर रहा है. साथ हीदूतावास शेष 20 घायल चालक दल के सदस्यों के भी संपर्क में है, जो सुरक्षित हैं और चिकित्सा सहायता प्राप्त कर रहे हैं.