(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छापे में पूर्व मलेशियाई पीएम के यहां से मिली अकूत दौलत, नकदी, जवाहरात गिनने में लगा एक महीना
नजीब और उनके करीबियों पर कोष से अरबों डॉलर का गबन कर अमेरिका में जमीन जायदाद में निवेश करने से लेकर कलाकृतियां खरीदने का आरोप है.
कुआला लुम्पुर: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ छापों में करीब 27.3 करोड़ डॉलर की नकदी, जवाहरात और हैंडबैग आदि कीमती समान जब्त किए गए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. यह कार्रवाई देश के सरकारी निवेश कोष 1 एमडीबी में घोटालों की जांच से जुड़ी है. नजीब और उनके करीबियों पर कोष से अरबों डॉलर का गबन कर अमेरिका में जमीन जायदाद में निवेश करने से लेकर कलाकृतियां खरीदने का आरोप है. नजीब और इस सरकारी कोष कंपनी ने गड़बड़ी से इंकार किया है.
छापों में 12,000 आभूषण और बैग मिले हैं. बहुत से बैग (थैलों) में 26 देशों की मुद्राएं मिली हैं. इनका मूल्य करीब 3 करोड़ डॉलर है. इसके अलावा 1.93 करोड़ डॉलर की घड़ियां दूसरे सुंदर और महंगे सामान मिले हैं.
वाणिज्यिक अपराध जांच के पुलिस प्रमुख अमर सिंह ने कहा, मुझे लगता है यह मलेशिया के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती है. छापेमारी की कार्रवाई पिछले महीने हुई थी और बरामद वस्तुओं की गणना अब पूरी हुई है.