एक्सप्लोरर
Advertisement
स्पेन से अलग होकर बना नया देश कैटेलोनिया, स्पेन ने नहीं दी मान्यता
स्पेन के कैटेलियन क्षेत्र की स्थानीय संसद ने आज अलग देश कैटेलोनिया बनाने के पक्ष में वोट किया. इसी के साथ स्पेन से अगल होकर नया देश कैटेलोनिया बना लेकिन स्पेस ने इसे मान्यता देने से इंकार कर दिया है.
मैड्रिडः स्पेन के कैटेलियन क्षेत्र की स्थानीय संसद ने आज अलग देश कैटेलोनिया बनाने के पक्ष में वोट किया. इसी के साथ स्पेन से अगल होकर नया देश कैटेलोनिया बना लेकिन स्पेन ने इसे मान्यता देने से इंकार कर दिया है.
स्पेन ने इस वोटिंग को खारिज करते हुए कैटेलोनिया को नया देश मानने से इंकार कर दिया है. अपने 40 साल के सबसे बड़े संवैधानिक संकट को देखते हुए स्पेन की संसद ने अपने संविधान का आर्टिकल 155 इस्तेमाल किया है. इस आर्टिकल के तहत स्पेन की एकता पर संकट को देखते हुए देश के कैटेलोनिया क्षेत्र की स्वायत्तता खत्म कर दी गई है.
स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने कहा उन्होंने कातालूनीया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव होंगे. उन्होंने कैटेलोनिया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट की ओर से दिए गए अधिकारों के तहत ऐसा किया.
रजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया. ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया. इससे पहले कैटेलोनिया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion