Israel-Hezbollah War : एक साल से अधिक समय से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी युद्ध पर 27 नंवबर (बुधवार) की सुबह से ही विराम लग गया. दोनों देशों के बीच युद्धविराम 27 नवंबर से ही प्रभावी हो गया है. मंगलवार (26 नवंबर) को लेबनान समझौते की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह गाजा में युद्धविराम के प्रयासों को फिर से शुरू करेंगे. जहां करीब 14 महीनों से जारी है. इसे लेकर बाइडन ने इजरायल और हमास दोनों देशों से बातचीत करने का आग्रह किया है.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कतर, तुर्की, मिस्र और इलाके के कई अन्य देशों के साथ भी वार्ता करेंगे. हालांकि, गाजा में ऐसे समाधान की उम्मीद कर ही दिख रही है. क्योंकि इजरायली अधिकारी हमास के खिलाफ जंग को जारी रखने की बात कह रहे हैं.
हमास के साथ युद्धविराम नहीं करेगा इजरायल- डिचर
इजरायली कृषि मंत्री और आंतरिक सुरक्ष कैबिनेट के सदस्य अवि डिचर ने कहा कि लेबनान अलग है, पर गाजा फिर भी इजरायल के लिए खतरा बना रहेगा, इसलिए हम वहां एक निर्णायक जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि गाजा में हमास की भविष्य में कोई भूमिका नहीं होगी. हम लंबे समय तक गाजा में बने रहेंगे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए 101 इजरायली नागरिकों को वापस लाने और हमास को खत्म करने का संकल्प लिया है. 2023 के अक्टूबर महीने में हमास की ओर से दक्षिणी इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी.
इस बारे में तेल अवीव विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज के एक शोधकर्ता ओफर शेलह ने कहा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में युद्ध खत्म करन के लिए अभी तैयार नहीं होंगे. क्योंकि उनकी सरकार में हमास के साथ युद्धविराम का विरोध करने वाले मंत्री शामिल है.
हमास ने जताई है ये उम्मीद
वहीं, हमास की ओर से यह उम्मीद जताई जा रही कि हिजबुल्लाह के साथ युद्दविराम से गाजा में भी प्रगति हो सकती है. हमास के अधिकारी ने सामी अबू जुहरी ने कहा हिजबुल्लाह के साथ समझौता एक ऐसा रास्ता खोलेगा, जो गाजा में युद्ध को समाप्त करे.
यह भी पढ़ेंः ‘खत्म हो जाएगा यहूदी देश’, हिजबुल्लाह-इजरायल सीजफायर पर ईरान की भविष्यवाणी