Honduras Shooting: होंडुरास के उत्तर पश्चिमी में स्थित एक बिलियर्ड हॉल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. BNO न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक इस गोलीबारी की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं.
इस से पहले भी होंडुरास में एक जेल में महिला कैदियों के बीच जानलेवा दंगा हो चुका है, जिसकी वजह से 41 महिला कैदियों की मौत हो गई थी. इस दंगे में दो गिरोह के बीच लड़ाई शुरू हुई, जिसके बाद लड़ाई के दौरान आग लगने के वजह से कई महिला कैदी जलकर मर गई.
होंडुरास दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल है
होंडुरास दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल है, जहां क्राइम रेट सबसे ज्यादा है. AP की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला में सबसे ज्यादा क्राइम के मामले दर्ज होते हैं, जो लगभग 84 फीसदी के करीब है. वहीं होंडुरास में क्राइम रेट 75 फीसदी के करीब है. होंडुरास में क्राइम के पीछे सबसे बड़ा हाथ रंगदारी है. यहां साल भर में रंगदारी से लगभग $737 मिलियन तक का सालाना मुनाफा होता है, जो पूरे देश के जीडीपी का अकेले 3 फीसदी है.
इसके अलावा एक रिपोर्ट के मुताबिक होंडुरास की आधिकारिक अपराध दर 2022 के मुताबिक 1 लाख लोगों में से 36 लोगों की हत्या कर दी जाती है. देश में न्याय की कमी की वजह ने देश में अराजकता को जन्म दिया है.