पेरिस: 39 साल के इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. वो फ्रांस के इतिहास के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं. तीन साल पहले फ़्रांस के लोग जानते अमैनुएल मैक्रों को जानते तक नहीं थे. द्वीतीय विश्वयुद्ध के बाद मैक्रों पहले ऐसे नेता हैं दो प्रमुख दल सोशलिस्ट और रिपब्लिकन पार्टी से नहीं हैं.
मैक्रों ने सोशलिस्ट पार्टी के अलग होकर पिछले साल ही एन मार्शे नाम की पार्टी बनाई थी और उनका इस बार मुख्य मुकाबला नेशनल फ्रंट की उम्मीदवार मरी ल पेन से था. पेन को उन्होंने आसानी से हरा दिया.
सोनिया गांधी ने दी फ्रांस के नए राष्ट्रपति ‘इमैनुएल मैक्रों’ को बधाई, बोलीं- आशा है संबंध अच्छे होंगे’
आतंकवाद और अर्थव्यवस्था इस बार फ्रांस में चुनाव के बड़े मुद्दों में थे. इमैनुअल मैक्रों उदारवादी विचारधारा के नेता हैं जो व्यवसायियों और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं. इस बार चुनाव से पहले इमैनुएल मैक्रों की निजी जिंदगी भी काफी चर्चित रही थी.
चर्चा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी उनसे उम्र में करीब 24 साल बड़ी हैं. इमैनुएल ने अपने से 24 साल बड़ी ब्रिजेट ट्रॉजो से 2007 में शादी की थी. इस वक्त ब्रिजेट की उम्र 64 साल है. ब्रिजित कभी इमैनुएल की ड्रामा टीचर हुआ करती थीं. जब मैक्रों महज 15 साल के थे तब उनकी ब्रिजेट से पहली बार मुलाकात हुई थी.
जब मैक्रों 17 साल के हुए तब उन्होंने शादी का प्रस्ताव रख दिया था. आखिरकार जब इमैनुएल ने शादी की तब वो 29 साल के थे और ब्रिजेट 54 साल की. ब्रिजेट की पहली शादी से तीन बच्चे और सात नातिन-नातियां हैं. इन सभी ने इमैनुएल को खुशी ने अपनाया था.
फ्रांस के सबसे 'युवा' राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
08 May 2017 12:53 AM (IST)
सौजन्य: AFP
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -