Nawaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की अटकलें समय-समय पर लगाई जाती हैं. एक बार फिर ये अटकलें तेज हुई हैं कि नवाज शरीफ जल्द पाकिस्तान लौट सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. उनके जल्द पाकिस्तान लौटने की संभावना नहीं है.


दरअसल, उनके संयुक्त अरब अमीरात आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह जल्द पाकिस्तान लौट सकते हैं लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री फिर से लंदन लौट रहे हैं. इस बात की जानकारी शरीफ परिवार के प्रवक्ता मुहम्मद जुबैर ने दी है. जुबैर के अनुसार, वह सऊदी अरब से लंदन जाएंगे, जबकि मरियम नवाज कुछ दिनों में पाकिस्तान लौट आएंगी. बता दें कि नवाज शरीफ इलाज के नाम पर 2019 से लंदन में ही रह रहे हैं. 


पाकिस्तान लौटने का लगाया जा रहा था अनुमान 


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, यूएई में उनके आगमन पर पीएमएल-एन में उम्मीद जगी थी कि वह सऊदी अरब में एक महीने से अधिक समय बिताने के बाद  जल्द ही पाकिस्तान वापस आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. जुबैर ने कहा कि जब मरियम वापस पाकिस्तान आएंगी तो वह फिर से अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू करेंगी. बताते चलें कि पार्टी के भीतर इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि नवाज नवंबर तक वापस पाकिस्तान आ जाएंगे. तब तक, इन कानूनी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.


उपचार के लिए गए थे लंदन 


यह पूछे जाने पर कि क्या मरियम की कोई रैलियां आयोजित करने की योजना है, तो उन्होंने जवाब दिया कि जहां भी पार्टी को उनकी जरूरत होगी, वह वहां शामिल होंगी, हालांकि अभी तक रैलियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. बता दें नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामलों में 2018 के आम चुनाव से पहले अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था. 2019 में उपचार के लिए वह लंदन गए और तब से वहीं रह रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: US Woman Jailed: अमेरिकी महिला को दुबई में सार्वजनिक स्थल पर चिल्लाना पड़ा भारी, दो महीने से काट रही जेल की सजा