लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपनी मंत्रीपरिषद में लगातार दूसरे दिन फेरबदल जारी रखा. उन्होंने भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा सहित कई जूनियर मिनिटर्स को प्रमोशन दिया, हालांकि दो सीनियर मिनिटर्स ने अपने नये मंत्रालयों को संभालने से इनकार कर दिया. मे ने फेरबदल के दूसरे दिन जूनियर मिनिटर्स पर ध्यान दिया.


उनकी ओर से किए गए फेरबदल के बाद जेरेमी हंट ने स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी छोड़ने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ जस्टिन ग्रीनिंग से शिक्षा विभाग की जगह कार्य और पेंशन विभाग दिया गया जिसपर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.


भारतीय मूल के आलोक शर्मा को आवास मंत्रालय से रोजगार मंत्रालय में भेज दिया गया. विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई जो जॉनसन को प्रमोशन देकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री बना दिया गया है.