Charles Sobhraj Case: 70 के दशक में कई हत्याओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि उसे अच्छा लग रहा है. फ्रांसीसी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को उसकी स्वास्थ्य समस्याओं और बढ़ती उम्र की वजह से छोड़ा गया है. शोभराज ने जेल से छूटने के साथ ही खुद को बेकसूर बताते हुए नेपाल सरकार समेत कई लोगों पर मुकदमा करने की बात भी कही. आइए जानते हैं जेल से छूटने के बाद चार्ल्स शोभराज ने और क्या-क्या बातें कहीं...


शोभराज ने कहीं ये 5 बड़ी बातें



  • चार्ल्स शोभराज ने रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे बहुत से काम करने हैं. मुझे बहुत से लोगों के साथ नेपाल सरकार के खिलाफ मुकदमा करना है. 

  • गलत तरीके से सीरियल किलर के तौर पर पेश किए जाने के सवाल पर शोभराज ने कहा कि हां...हां... मेरे साथ ऐसा ही किया गया.

  • शोभराज ने कहा कि जब मुझे जेल में डाला गया, मैंने कुछ भी नहीं किया था. मुझे गलत तरीके से फंसाते हुए बिना कुछ किए ही जेल में डाल दिया गया.

  • 'बिकनी किलर' के नाम से मशहूर चार्ल्स ने कहा कि मैं उन सभी मामलों में बेकसूर था, तो मुझे अच्छा या बुरा महसूस नहीं हो रहा है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मेरे खिलाफ मामले जाली सबूतों के आधार पर तैयार किए गए थे.

  • 2007 में न्यूज एजेंसी AFP से बातचीत में नेपाल की जेल में करीब दो दशकों से सजा काट रहे शोभराज ने कहा था कि मैंने सच में ऐसा कुछ भी नहीं किया और मैं सोचता हूं कि जेल से बाहर आ जाऊंगा.


जिस पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार किया, वो भी रिहाई से खुश


चार्ल्स शोभराज को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले नेपाली पुलिस अधिकारी गणेश केसी ने 'बिकनी किलर' की रिहाई पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि चार्ल्स शोभराज को एक वरिष्ठ नागरिक होने की नाते रिहाई मिलना बड़ी बात है. इससे नेपाल की न्याय व्यवस्था की वरिष्ठ नागरिकों के लिए संवेदनशीलता और मानवाधिकारों के लिए हमारे समर्पण को दिखता है.


रिहाई के बाद भेजा गया फ्रांस


चार्ल्स शोभराज को रिहाई के बाद फ्रांस भेज दिया गया. नेपाल में कोई सुरक्षित ठिकाना न मिलने की वजह से उसे एक दिन की देरी से रिहा किया. 2003 से नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले शोभराज पर हत्या का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ था. माना जाता है कि चार्ल्स शोभराज ने 70 के दशक में करीब 20 लोगों की हत्याएं की थीं. इसी के बाद उसे सीरियल किलर के तौर पर जाना गया. इतना ही नहीं, पश्चिमी देशों के नागरिकों को निशाना बनाने के बाद वो उनकी पैसे और जूलरी लूट लेता था.


ये भी पढ़ें:


Charles Sobhraj :'चार्ल्स शोभराज की गिरफ्तारी फिल्म की शूटिंग जैसी लगी थी', चश्मदीद ने याद की 1986 की कहानी