ChatGPT की तरह चीन ने बनाया Chat Xi PT, शी जिनपिंग के ज्ञान से किया गया है प्रशिक्षित
Chat Xi PT: चीन ने एक ऐसा एआई चैटबॉट लॉन्च किया है, जो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विचारों का विस्तार करेगा. इसको जिनपिंग के दर्शन और कुछ अन्य समाजवादी मूल्यों से प्रशिक्षित किया गया है.
![ChatGPT की तरह चीन ने बनाया Chat Xi PT, शी जिनपिंग के ज्ञान से किया गया है प्रशिक्षित Chat Xi PT China creates new AI chatbot Like ChatGPT will spread Xi Jinping political theory ChatGPT की तरह चीन ने बनाया Chat Xi PT, शी जिनपिंग के ज्ञान से किया गया है प्रशिक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/ffb75b38ce96664ccb377f81739e3b1e1716453646306945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chat Xi PT: चीन ने चैट जीपीटी की तरह 'चैट शी पीटी' नाम से एक नया चैटबॉट लॉन्च किया है, जिसे एक बड़े भाषा मॉडल (LLM) के तौर पर पेश किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस चैटबॉट में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के राजनीतिक दर्शन 'नए युग के लिए चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद पर शी जिनपिंग के विचार' और साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ चाइना (CAC) की तरफ से दिए गए अन्य आधिकारिक साहित्य पर प्रशिक्षित किया गया है.
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नया AI चैटबॉट साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना के एक रिसर्च सेंटर में विकसित किया गया है. CAC की पत्रिका ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'टूल व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रयोग किया जा सकेगा, अपने काम में एक्सपर्ट होगा और काफी प्रोफेशनल तरीके से काम करेगा.'
इन कार्यों को करेगा चीन का 'चैट शी पीटी'
चैट शी पीटी का उद्देश्य प्रश्नों का उत्तर देना, रिपोर्ट तैयार करना, जानकारी का सारांश तैयार करना और चीनी-अंग्रेजी के बीच अनुवाद करना है. यह राजनीति, अर्थशास्त्र और संस्कृति पर शी जिनपिंग के विचारों को फैलाने पर भी काम करेगा जो चीन में एक बड़े अभियान का हिस्सा है. यह टूल ऐसे समय में पेश किया गया है, जब चीन की सरकार ने नियम बना दिया है कि किसी भी एआई टूल को 'मूल समाजवादी मूल्यों को अपनाना' होगा.
चीनी और अंग्रेजी में जवाब देगा 'चैट शी पीटी'
चीन के Baidu और अलीबाबा जैसे तकनीकी दिग्गज यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि उनके AI मॉडल ऐसी सामग्री उत्पन्न न करें जिसे संवेदनशील माना जा सके. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चैट शी पीटी का उपयोग अनुसंधान सेटिंग में किया जाता है, लेकिन बाद में इसे व्यापक उपयोग के लिए जारी किया जा सकता है. चैट शी पीटी अंग्रोजी और चीनी दो भाषाओं में काम करता है. इस टूल को बनाने में इस बात का खास ध्यान दिया गया है कि इससे चीन के खिलाफ कोई भी चीज प्रसारित न हो.
यह भी पढ़ेंः गर्मी का कहर, छह दिनों में 138 बंदरों की मौत, 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)