OpenAI Fires Sam Altman: चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार (18 नवंबर) को कहा कि इसने सीईओ और को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएं. OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा भी मिला हुआ है. चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी.
दरअसल, 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट में गजब की काबिलियत है. चैटजीपीटी के जरिए इंसानों की तरह कविताएं या कहानियां लिखी जा सकती हैं. इसके जरिए कठिन सवालों का आसान जवाब जाना जा सकता है. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि चैटजीपीटी हर तरह के सवालों का जवाब कुछ ही सेकेंड में दे सकता है. इसे यूज करना भी काफी आसान है.
ओपनएआई ने ऑल्टमैन को क्यों निकाला?
ऑल्टमैन को निकाले जाने को लेकर कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया, 'ओपनएआई के बोर्ड को कंपनी का नेतृत्व करने की उनकी काबिलियत पर यकीन नहीं है. कंपनी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए नेतृत्व की जरूरत है. वह कंपनी के बोर्ड को छोड़ रहे हैं. बोर्ड की तरफ से रिव्यू करने के बाद ऑल्टमैन को जाने को कहा गया है. रिव्यू के दौरान पाया गया कि वह बोर्ड के साथ कुछ बातों को छिपा रहे थे, जिसकी इसके काम में बाधा आ रही थी.'
नौकरी से निकालने जाने पर ऑल्टमैन ने क्या कहा?
ओपनएआई का सीईओ पद गंवाने के बाद सैम ऑल्टमैन की तरफ से भी बयान आया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'मेरा ओपनएआई में गुजारा पल बहुत अच्छा था. यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी रहा है. सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मुझे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया. आगे का सफर क्या होने वाला है, इसके बारे में बाद में और कुछ कहना सही होगा.'
ओपनएआई के प्रेसिडेंट ने भी छोड़ा पद
सैम ऑल्टमैन की छुट्टी के बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. हम एक साथ कठिन और बेहतरीन समय से गुजरे हैं. इतनी सारी वजहों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव होना चाहिए था, लेकिन आज की खबर के आधार पर, मैंने पद छोड़ दिया है.'
ओपनएआई के को-फाउंडर्स कौन-कौन हैं?
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की नींव 2015 में रखी गई थी. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के अलावा स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क शामिल हैं. उन्होंने कंपनी को शुरुआती दिनों में खूब फंडिंग दी. अब वह बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं. मस्क के अलावा ग्रेग ब्रॉकमैन, मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन और वोज्शिएक जरेम्बा शामिल हैं. इन सभी लोगों ने मिलकर ओपनएआई को खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें: टेक महिंद्रा के सीईओ ने कबूल किया OpenAI के सीईओ का चैलेंज, समझें क्या है मामला