Chicago Blast: अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) में अचानक धमाका होने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. यहां एक अपार्टमेंट में धमाका हुआ जिसमें कम से कम 8 लोगों की घायल हो गए हैं. शिकागो अग्निशमन विभाग (Chicago Fire Department) ने जानकारी देते हुए कहा कि इन घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
वहीं, घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शहर के दक्षिण ऑस्टिन पड़ोस में सेंट्रल और वेस्ट एंड एवेन्यू में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि 6 पुरुषों और दो महिलाओं को अस्पतालों में ले जाया गया. वहीं, धमाका किस कारण हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है.
बिल्डिंग की चौथी मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त
डिप्टी फायर कमिश्नर मार्क फर्मन (Deputy Fire Commissioner Mark Furman) ने ब्रीफिंग के दौरान कहा, "पहले इमारत की प्राथमिक और माध्यमिक तलाशी पूरी कर ली है गई है और इस वक्त अंतिम खोज चल रही है. हमें पूरा भरोसा है कि इमारत से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है." उन्होंने बताया, "बिल्डिंग की चौथी मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है."
इमारत के मालिक ने कहा...
इमारत के मालिक रोमन वीरे ने एक बयान में कहा, "यह एक दुखद घटना है और हम अपने सभी निवासियों के लिए दुखी हैं. हमारी पहली चिंता हमारे निवासियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है. हम आपातकालीन सेवाओं के साथ सहयोग करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं और हम अपने निवासियों का समर्थन करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वो करने के लिए तैयार हैं."
यह भी पढ़ें.