शिकागो: शिकागो के साउथ साइड से गोलीबारी शुरू करने वाले एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या कर दी और चार अन्य लोगों को घायल कर दिया. पुलिस के साथ शहर के उत्तरी हिस्से में एक पार्किंग स्थल पर मुठभेड़ में व्यक्ति मारा गया. जांचकर्ता हत्या के पीछे के इरादे का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शिकागो के पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने बताया कि यह गोलीबारी शनिवार दोपहर में शुरू हुई.


बंदूकधारी ने शिकागो विश्वविद्यालय के 30 वर्षीय एक छात्र को सिर में गोली मार दी, घटना के समय वह हाइड पार्क क्षेत्र में एक पार्किंग गैराज में अपनी कार में बैठा हुआ था.


इसके बाद 32 वर्षीय बंदूकधारी जैसन नाइटेंगल एक अपार्टमेंट में गया और वहां 46 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी जो अपनी डेस्क पर बैठा हुआ था. इसके बाद उसने वहां 77 वर्षीय एक महिला को भी गोली मारी.गार्ड को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि महिला की हालत गंभीर है.


इसके बाद उसने पहचान के एक व्यक्ति से बंदूक के दम पर कार छीन ली और एक दुकान में गया और वहां गोलियां चलाई. इसमें 20 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 81 साल की एक महिला घायल हो गई.महिला की हालत गंभीर है.


दुकान से बाहर बंदूकधारी ने कार में बैठी 15 साल की एक लड़की पर गोली चला दी. लड़की की मां भी उसके साथ थी. उसकी हालत गंभीर है. इसके बाद हमलावर फिर उसी दुकान पर गया लेकिन वहां अधिकारी इससे पहले हुई गोलीबारी की जांच कर रहे थे, उसने अधिकारियों पर गोली चलाई. हालांकि कोई अधिकारी घायल नहीं हुआ.


हमलावर यहीं नहीं रूका बल्कि वह इवांस्टोन की तरफ वाहन ले गया. इसकी सीमा शिकागो से लगती है. इवांस्टोन के पुलिस प्रमुख डेमिट्राउस कुक ने बताया कि यहां भी पुलिससकर्मियों को एक दुकान के भीतर गोलीबारी का पता चला.


दरअसल हमलावर उस दुकान में गया और लूट की धमकी देते हुए गोलियां चलाई लेकिन वहां किसी को गोली नहीं लगी. हमलावर यहां से भी निकलते हुए एक आईएचओपी रेस्त्रां में गया, जहां उसने एक महिला को सिर में गोली मार दी. उसकी हालत नाजुक है.


रेस्त्रां से निकलने के बाद अधिकारियों ने उसे पार्किंग क्षेत्र में घेर लिया, जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया.


इसे भी पढ़ेंः
जैश के सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, पाकिस्तान की अदालत ने दिया ये आदेश


भारत के बारे में इस पाकिस्तानी बच्चे की बातें जीत लेंगी आपका दिल, वायरल हो रहा वीडियो