Elon Musk News: टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क (Elon Musk) अपनी ट्विटर डील को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह इस डील को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, इस सोशल मीडिया कंपनी के लिए वह ज्यादा भुगतान कर रहे हैं. पहले 44 अरब डॉलर के सौदे से पीछे हटने की कोशिश के बाद अब मस्क ने इसे 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया है.
एलन मस्क ने कहा कि वह और अन्य निवेशक स्पष्ट रूप से अभी ट्विटर के लिए ज्यादा भुगतान कर रहे हैं. मस्क ट्विटर की खरीद के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करने के लिए टेस्ला की तिमाही रिपोर्ट के बाद उसे स्टॉक में लगभग 3 बिलियन डॉलर और बेचने की जरूरत पड़ सकती है.
एलन बेच सकते हैं टेस्ला स्टॉक
टेस्ला को लेकर भी एलन मस्क ने बात की. टेस्ला का मार्केट कैप अब 700 बिलियन डॉलर से कम है, एप्पल इंक के 2.3 ट्रिलियन डॉलर और तेल उत्पादक सऊदी अरामको के 2.1 ट्रिलियन डॉलर के संयुक्त मूल्य से यह एक बार फिर बढ़ सकता है. टेस्ला के निवेशकों को डर है कि इस सौदे को पूरा करने के लिए वह ज्यादा टेस्ला स्टॉक बेच सकते हैं, जिससे शेयरों को नुकसान होगा.
डील कैंसिल होने पर टूट गए थे शेयर
मस्क ने इससे पहले जब ट्विटर के साथ डील कैंसिल की थी कंपनी के शेयर बुरी तरह टूट गए थे. 12 जुलाई को कंपनी के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने से निवेशकों के 3.2 अरब डॉलर साफ हो गए थे. हालांकि, एक बार फिर से इस डील के होने से मस्क इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. साथ ही इसका ट्विटर शेयरों पर अच्छा असर देखने को मिलेगा.
पहले क्यों रद्द हुई थी डील
मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद ही ये डील फेक एकाउंट्स की वजह से विवादों में आ गई थी. मस्क का कहना था कि ट्विटर फेक एकाउंट्स के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं दे रहा है. इसके कारण उन्होंने ट्विटर डील को रद्द करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें: