Imran Khan Attacked: देश के मुख्य जज उमर अता बंदियाल, कातिलाना हमले के मामले में इमरान खान के आरोपों की जांच के लिए जजों की एक कमेटी गठित करने के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अनुरोध पर आज (7 नवंबर) विचार कर सकते हैं.

इमरान खान ने पीएम शरीफ और गृह मंत्री के साथ-साथ एक उच्च सैन्य अधिकारी पर उन पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है. समाचार पत्र ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, हाई कोर्ट में सोमवार को बिजी दिन रहेगा, जहां कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है. मुख्य जज इमरान खान के आरोपों पर अपने साथी जजों से भी सलाह-मशविरा करेंगे.


इमरान खान ने आरोप लगाया


पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में शहबाज के खिलाफ हकीकी लॉग मार्च के दौरान गुरुवार (3 नवंबर) को दो बंदूकधारियों ने इमरान खान पर गोली चला दी थी. गोली उनके दाहिने पैर में लगी थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के हेड इमरान (70) ने हमले के एक दिन बाद आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की नाकाम कोशिश में प्रधानमंत्री शहबाज, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर में शामिल हैं.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खान के आरोपों की जांच के लिए हाई कोर्ट द्वारा जजों की कमेटी गठित करने की शनिवार (5 नवंबर) को मांग की थी.


कमीशन गठित करने का अनुरोध किया


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के मुख्य जज से सीनियर और जूनियर जजों सहित सभी जजों की फुल कोर्ट कमीशन गठित करने का अनुरोध करता हूं". खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि हाई कोर्ट ने जजों की कमेटी के गठन के संबंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक अनुरोध का इंतजार कर रहा है.


खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘मुख्य जज इमरान खान की हत्या के प्रयास की जांच के लिए एक फुल कोर्ट कमीशन का गठन करने के प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ के अनुरोध पर हाई कोर्ट के अपने साथी जजों से  सोमवार (7 नवंबर) सलाह-मशविरा करेंगे".


सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा


आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘मुख्य जज को प्रधानमंत्री ऑफिस से आधिकारिक अनुरोध मिलने के बाद, न्यायिक आयोग के गठन की संभावना के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा." इस बीच विधि क्षेत्र के जुड़े कुछ लोगों ने कहा, "प्रधानमंत्री के पास मुख्य जज से ऐसा कोई अनुरोध करने का अधिकार नहीं है."


घटना के बाद से FIR दर्ज करने को लेकर भी गतिरोध बना हुआ है. इमरान खान की पार्टी के FIR में सेना के जनरल का नाम शामिल करने का अनुरोध करने के बाद ये विवाद खड़ा हुआ.


ये भी पढ़ें:  Chhawla Gang Rape Case: अनामिका गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बरी, जानें- इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?