Turkish Airlines: इस्तांबुल से न्यूयॉर्क जा रही तुर्किए एयरलाइन्स के विमान में यात्रा के दौरान एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की तबीयत विमान में सवार होने के बाद बिगड़नी शुरू हुई. बच्चे के बेहोश होने के बाद आनन फानन में फ्लाइट की बुडापेस्ट में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई लेकिन उसे बचाया न जा सका .


रिपोर्ट की अनुसार, तुर्किए एयरलाइन्स का विमान TK003 इस्तानबुल एयरपोर्ट से स्‍थानीय समयानुसार सुबह 8:56 बजे टेकऑफ किया था. टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ही बच्चे की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. फ्लाइट में बच्‍चे की मदद के लिए मेडिकल सर्विसेज नहीं उपलब्‍ध थीं. ऐसे में इमरजेंसी लैंडिंग करा बच्चों को मेडिकल सुविधा देने का प्रयास किया गया, हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. 


रिपोर्ट की अनुसार मृतक बच्चा अमेरिका का रहने वाला था, जो अपने परिवार के साथ फ्लाइट में मौजूद था. बच्चे के बेहोश होने पर केबिन क्रू ने उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर सीपीआर दिया था लेकिन इससे बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. हालांकि बच्‍चा बेहोश कैसे हुआ और उसकी मौत कैसे हुई, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.


लैंडिंग से पहले मौजूद थी मेडिकल टीम 


रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट के लैंड होने से पहले ही एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम मौजूद थी. जैसी ही फ्लाइट लैंड हुई डॉक्टरों की टीम बच्चे को देखने पहुंची, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 11 साल के मासूम को नहीं बचाया जा सका.


एयरलाइन्स ने किया दुख व्यक्त 


इस हादसे के बाद तुर्किए एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हम पीड़ित परिवार के प्रति  संवेदना व्यक्त करते हैं और उनका दर्द साझा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चार घंटे की देरी से इस विमान ने अपनी न्यूयॉर्क तक की यात्रा पूरी की. 


ये भी पढ़ें: क्या सच में भारत से ज्यादा हैं पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार, जानिए क्या बता रही है रिपोर्ट