5 वें बर्थडे पर बच्चे ने ली पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ, कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद इरादों में नहीं है कमी
मियामी में एक 5 साल के बच्चे ने पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ ली है. दरअसल ये बच्चा कैंसर से जूझ रहा है लेकिन इसकी इच्छा थी कि वो पुलिस अधिकारी बने इसलिए उसके 5वें बर्थडे पर उसे शपथ दिलाई गई.
मियामी से आजकल एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट ने ज्यादातर सब यूजर्स की आंखों को नम करने के साथ दिल को छू लिया है. दरअसल मियामी में रहने वाले एक बच्चे को उसकी विश पूरी करने के लिए पुलिस अधिकारी बनाया गया और उसे शपथ भी दिलाई गई. आप पढ़कर हैरान हो रहे होंगे कि इतने छोटे बच्चे की ये विश क्यों पूरी की गई? वो इस लिए क्योंकि ये 5 साल का बच्चा जिसका नाम जेरेमिया है, ये काफी समय से कैंसर से जूझ रहा है लेकिन पुलिस अधिकारी बनना इसका सपना है. इसलिए इसके पांचवे बर्थडे पर उत्तर मियामी पुलिस ने इस विश को पूरा करते हुए उसे शपथ दिलाई और फिर बड़ी धूमधाम से जेरेमिया का बर्थडे मनाया गया.
मियामी पुलिस ने शेयर की पोस्ट
मियामी पुलिस ने एक छोटे लड़के की विश को उसके बर्थडे पर पूरा किया. उत्तर मियामी पुलिस विभाग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसकी पोस्ट शेयर की. पोस्ट में बताया गया है कि कैंसर से जूझ रहे जेरेमिया ने अपनी विशेष इच्छा को कैसे पूरा किया है. साथ ही पोस्ट में उसकी तस्वीर के अलावा बर्थडे के जश्न से जुड़ी कई तस्वीरों को भी शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से चल रहे इलाज के बाद हाल ही में जेरेमिया की रिपोर्ट में कैंसर के लक्षण नहीं पाये गये हैं. लेकिन इसको कैंसर का अंत कहना अभी सही नहीं होगा.
यूजर्स हुए इमोशनल
उत्तर मियामी पुलिस ने 21 मार्च को ये पोस्ट शेयर की थी. वहीं पोस्ट को यूजर्स ने इतना शेयर किया कि अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. वहीं एक फेसबुक यूजर ने कहा कि से बहुत खास है, जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि इसको देखने के बाद उनकी आंख नम हो गई है.
इसे भी पढ़ें