सैंटियागो: चिली का एक विमान लापता हो गया है. वायुसेना के मुताबिक 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया. इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिए उड़ान भरी थी. जिसके बाद इस विमान का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
वायुसेना ने एक बयान में कहा, "एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से करीब शाम चार बजकर 55 मिनट पर प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस के लिए उड़ान भरी थी. लापता हुए इस विमान में 38 यात्री सफर कर रहे हैं." विमान के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है.
सेना के इस विमान की तलाश की जा रही है जिसमें 38 लोग मौजूद हैं. विमान के लापता होने से 38 यात्रियों की जान का खतरा बना हुआ. एयर क्राफ्ट को ढूंढने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े
सना मारिन बनी फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री, जानिए उनके बारे में सबकुछ