Road Accident in Eastern China: चीन में एक भीषण सड़क हादसे में कई लोग काल के गाल में समा गए. पूर्वी चीन में रविवार (8 जनवरी) को एक सड़क दुर्घटना (China Road Accident) में 17 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, ये भीषण सड़क हादसा पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) में हुआ है. चीन (China) की सरकारी मीडिया स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने सड़क दुर्घटना को लेकर जानकारी दी है. 


स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने स्थानीय अधिकारियों का हवाले देते हुए बताया है कि दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 22 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है.


चीन में सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत


जानकारी के मुताबिक, फॉग की वजह से सड़क हादसे की आशंका जताई जा रही है. सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत के बाद स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. हादसे की खबर सामने आने के लगभग एक घंटे बाद नानचांग काउंटी ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों को यह कहते हुए यात्रा को लेकर कुछ टिप्स जारी किए हैं कि इलाके में मौसम ठीक नहीं है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ये इलाका धुंधले मौसम का सामना कर रहा है.


ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए निर्देश


ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सावधानी से ड्राइव करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, स्लो ड्राइविंग के साथ फॉग लाइट्स पर भी ध्यान देने की बात कही गई. इसके अलावा सामने वाली गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, ओवरटेक न करने और लेन न बदलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पैदल चलने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने को कहा गया है.


चीन (China) में ट्रैफिक को लेकर सख्त सुरक्षा नियंत्रण की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. पिछले महीने, मध्य चीन में एक राजमार्ग पर भी सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें काफी नुकसान हुआ था. सैकड़ों गाड़ियां टकरा गई थीं. बताया गया था कि कोहरे में कम दृश्यता के कारण हादसा हुआ था.


ये भी पढ़ें:


Covid Surge In China: कोरोना संकट के बीच चीन का बड़ा फैसला, विदेशी यात्रियों के लिए आज से क्वारंटीन खत्म