बीजिंग: स्कूल में गार्ड ने बच्चों पर किया हथौड़े से हमला, 20 घायल
साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर स्कूल के कर्मचारियों और अभिभावकों के बीच एक मीटिंग का वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें अभिभावक एक स्कूल कर्मचारी के हमला करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बीजिंग: बीजिंग के एक प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को एक व्यक्ति ने 20 छात्रों पर हमला कर दिया, जिनके सिरों पर चोटें आई हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. हमले में चाकू या हथौड़े के इस्तेमाल पर अलग-अलग रिपोर्ट आ रहीं हैं. पुलिस ने अपनी आधिकारिक वीबो वेबसाइट पर कहा कि बीजिंग के शिचेंग जिला स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में सुबह सवा ग्यारह बजे के बाद ये हमला हुआ. पुलिस ने बयान में कहा कि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है.
साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर स्कूल के कर्मचारियों और अभिभावकों के बीच एक मीटिंग का वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें अभिभावक एक स्कूल कर्मचारी के हमला करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्कूल के एक पूर्व कर्मचारी के मुताबिक, स्कूल में यह हमला एक पूर्व अस्थायी चौकीदार द्वारा किया गया जो कि अपनी प्रविक्षा अवधि (प्रोबेशन) पास नहीं कर पाने से गुस्से में था.
20 students at a Beijing primary school were wounded in a hammer attack. Police believe the suspect, a former repairman, acted in anger. https://t.co/5WfAgjgBiH pic.twitter.com/E2MAD6TmxJ
— SCMP News (@SCMPNews) January 9, 2019
वीचैट पर एक अभिभावक ने कहा, "स्कूल के रनिंग ट्रैक पर अभ्यास के दौरान बच्चों पर हमला किया गया. हमलावर वहीं पास खड़ा था और उसने एक-एक कर बच्चों के सर पर हथोड़े जैसी चीज से हमला किया, जिसके बाद उसे एक शिक्षक ने रोका." समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध को घटनास्थल पर पकड़ लिया और आगे की जांच चल रही है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड