कोरोना के बीच चीन ने हाई-स्पीड मैग्लेव ट्रेन का किया परीक्षण, 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी
ये नई मैग्लेव ट्रेन देश में हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. यहां अभी मैग्लेव ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 350 किमी/घंटा ही है.
बीजिंग: पूरी दुनिया जहां कोरोना संकट से जूझ रही है वहीं चीन ने हवाई जहाज की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया है. 600 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली यह मैग्लेव ट्रेन मैग्नेटिक सिस्टम से चलती है. लोकोमोटिव कंपनी सीआरसीसी सिफांग कॉर्प का दावा है कि 600 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली ये देश की सबसे तेज मैग्लेव ट्रेन है. यह चीन की उच्च गति मैग्लेव परिवहन प्रणाली के विकास में एक महत्वपूर्ण सफलता का प्रतीक है.
दावा किया जा रहा है कि ये मैग्लेव ट्रेन देश में हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. अभी यहां हवाई जहाज की मैक्सिमम स्पीड 900 किमी/ घंटा है. वहीं अभी मैग्लेव ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 350 किमी/घंटा ही है.
परीक्षण में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट किए गए पूरे इस ट्रेन परीक्षण में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं. इस कंपनी के मुख्य इंजीनियर ने कहा कि विभिन्न कार्य स्थितियों के परीक्षण में वाहन का निलंबन मार्गदर्शन स्थिर है और परिचालन की स्थिति अच्छी है. प्रमुख तकनीकी संकेतक डिजाइन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और डिजाइन अपेक्षाओं को पूरा करते हैं.
600 किमी प्रति घंटे वाली हाई-स्पीड मैग्लेव परिवहन प्रणाली विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय अनुसंधान और विकास कार्यक्रम के उन्नत रेल पारगमन् के प्रमुख विशेष विषयों में से एक है.
चीन में कोरोना के 18 नए मामले चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आना शुरू हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 18 नए मामले दर्ज हुए, जिनमें 7 विदेशों से आए हैं और 11 स्थानीय मामले हैं. 2 नए संदिग्ध मामले पाए गए, सभी पेइचिंग से हैं. गंभीर मामलों में 3 की बढ़ोतरी हुई.
चीन में फिलहाल कोरोना से पीड़ित 349 लोगों इलाज चल रहा है. कुल 83,396 लोग अबतक यहां संक्रमित हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,634 है. 78,413 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा, हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 1,622 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली है.
ये भी पढ़ें-
S-400 करेगा चीन का इलाज ! Ghanti Bajao भारत-चीन सीमा विवादः सैन्य कमांडर्स के बीच 11 घंटे तक चली मैराथन बैठक, गलवान घाटी में हुई हिंसा की समीक्षा