बीजिंगः चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने के बाद से यहां पहली बार सबसे अधिक 66 नए मामले सामने आए है जिससे अधिकारी राजधानी बीजिंग में कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए 'युद्ध स्तर' पर तैयारियों में जुट गए हैं.


बीजिंग में हाल ही में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए जिनमें से 38 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. उसने बताया कि शनिवार को नौ बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए. अभी बिना लक्षण वाले 103 मरीज आईसोलेशन में रह रहे हैं.


सबसे ज्यादा बीजिंग में सामने आए संक्रमित


बिना लक्षण वाले मामले चिंता का सबब हैं क्योंकि ऐसे मरीज कोविड-19 से संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं होते. उनसे दूसरों में बीमारी फैलने का खतरा अधिक होता है. एनएचसी ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू संक्रमण के मामलों में से 36 बीजिंग में और दो लियाओनिंग प्रांत में सामने आए.


बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में 46 मामले सामने आए हैं जिसने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है. चीन में शनिवार तक संक्रमितों की संख्या 83,132 पर पहुंच गई जिनमें से 129 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और एक की हालत गंभीर है.


एनएचसी ने बताया कि 78,369 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 4,634 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. स्थानीय संक्रमण के मामले आने के बाद बीजिंग ने कोविड-19 संबंधी रोकथाम कदमों को कड़ा कर दिया है. नए मामलों को देखते हुए शहर में प्रमुख खाद्य और सब्जी बाजार बंद कर दिए गए हैं.


 ‘‘युद्ध स्तर’’ पर हो रहा बचाव अभियान


बीजिंग में पिछले तीन दिन में 46 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने ‘‘युद्ध स्तर’’ पर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं और वे थोक खाद्य बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां से ज्यादातर मामले सामने आए हैं. शिनफादी थोक बाजार में नए मामले आने से लोगों के बीच चिंता पैदा हो गई है क्योंकि यहां से राजधानी में सब्जियों और मांस उत्पादों की 90 फीसदी आपूर्ति होती है.


शिनफादी बाजार के साथ ही शनिवार को छह अन्य बाजारों को भी बंद कर दिया गया. बीजिंग में अधिकारियों ने शिनफादी बाजार में आयातित सैल्मन मछली को काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया. इस बाजार में लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूने भी संक्रमित पाए गए हैं. बाजार से संबंध रखने वाले करीब 10,000 लोगों की जांच शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को वहां छह लोग संक्रमित पाए गए थे.


आधिकारिक मीडिया ने यहां बताया कि चीन में ढाका से ग्वांग्झू तक की उड़ानों को चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया गया है. 17 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.


इसे भी पढ़ेंः


कोरोना को मात देने वाले सौरभ गुप्ता से जानिये कैसे जीती उन्होंने ये जंग



तेजस्वी यादव बोले- लगता है विपक्ष को जाकर ढूंढना होगा कि मुख्यमंत्री कहां हैं?