China Airlines: चीनी एयरलाइन ने 'टू ओल्ड' कहकर नौकरी से निकाला, अब दुनिया भर से मिल रहा ऑफर, पढ़िए कहानी
China Airlines: हू चीनी एयरलाइन के साथ पिछले 6 वर्षों से काम कर रही थीं. फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छूटने के बाद हू ने विदेशी एयरलाइंस में नौकरी की तलाश शुरू कर दी.
China Airlines: चीनी एयरलाइन ने जिस महिला को 'टू ओल्ड' कहकर नौकरी से निकाल दिया था, अब उसी महिला के पास दुनिया के कई देशों से नौकरी के शानदार ऑफर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट अटेंडेंट की कहानी वायरल हो रही है, जिसे नौकरी से निकाले जाने के बाद कई नौकरी के प्रस्ताव मिले रहे हैं.
खबर के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट 50 वर्षीय महिला 'हू' को चीनी एयरलाइन ने 'टू ओल्ड' कह निकाल दिया था. क्योंकि एयरलाइन महिला को काम करने के लिए बहुत बूढ़ा करार दिया. हू अब नॉर्वे की नॉर्वेजियन एयर शटल के साथ भी काम कर चुकी हैं.
6 वर्षों से काम कर रही थीं हू
हू चीनी एयरलाइन के साथ पिछले 6 वर्षों से काम कर रही थीं. फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छूटने के बाद हू ने विदेशी एयरलाइंस में नौकरी की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने चीन की किसी भी स्वदेशी एयरलाइनों में नौकरी की तलाश करनी छोड़ दी क्योंकि चीन में 40 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को नौकरी पर नहीं रखा जाता.
हू ने कई भाषाओं को सीखना शुरू कर
विदेशी एयरलाइंस में नौकरी ढूंढने के साथ में हू ने कई भाषाओं को सीखना शुरू कर दिया. उन्होंने मेहनत करके अंग्रेजी और फिनिश भाषा सीखी. आखिरकार, हू को तीन विदेशी एयरलाइनों से नौकरी के प्रस्ताव मिले, इन एयरलाइनों में उम्र की कोई सीमा नहीं थी.
अब हू की जीवन की प्रेरक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. चीनी के लोग हू के नौकरी के प्रति समर्पण और लगातार प्रयासों के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा, चीन के श्रम कानून के मुताबिक देश में महिलाओं के लिए सेवानिवृत्त होने की उम्र सीमा 50 वर्ष है, जबकि पुरुषों के लिए यह 55 साल है. चीनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हू ने अपनी नई नौकरी के बारे में बताया. हू कहती हैं कि वह रोजाना व्यायाम करती हैं और स्वस्थ खाने पर ध्यान देती हैं और यही कारण है कि वह इतनी उम्र में लंबी उड़ान के घंटे मैनेज कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan Marriage: पाकिस्तान के इस दूल्हे ने पत्नी को गिफ्ट किया गधा, वजह जानकर आप भी कहेंगे 'सो क्यूट'