CPEC में अफगानिस्तान को शामिल करने के लिए चीन पूरी तरह से तैयार, भारत कर रहा विरोध
China-Pakistan Economic Corridor: पाकिस्तान और चीन लगातार अफगानिस्तान को CPEC में शामिल होने की पेशकश कर रहे हैं. वहीं भारत इस पर अपना कड़ा रुख अपनाए हुए है.
China-Pakistan Economic Corridor: भारत (India) के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) अपनी मल्टी-बिलियन डॉलर की परियोजना में अफगानिस्तान (Afghanistan) को शामिल करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हालांकि भारत की ओर से इसकी आलोचना की गई है. वहीं चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign Minister Wang Yi) ने अफगानिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (China-Pakistan Economic Corridor) के विस्तार का समर्थन करने की पेशकश की है.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के विस्तार को लेकर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हुई है.
अफगानिस्तान को अरबों डॉलर का कर्ज देने का दिया जा रहा झांसा
बताया जा रहा है कि वर्तमान में कई प्रकार की मुश्किलों को झेल रहे अफगानिस्तान को चीन CPEC में शामिल होने पर बुनियादी ढांचा विस्तार के लिए अरबों डॉलर का कर्ज देने की बात कर रहा है. वहीं बीते हफ्ते पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में शामिल होने वाले इच्छुक तीसरे देशों का स्वागत करने का फैसला किया था. उनका कहना था कि यह पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए "एक खुला और समावेशी मंच" है.
भारत कर रहा विरोध
बता दें कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) परियोजना 2013 में शुरू की गई थी. यह एक गलियारा है जो अरब सागर पर पाकिस्तान (Pakistan) के ग्वादर बंदरगाह को उत्तर पश्चिमी चीन (China) के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में काशगर से जोड़ता है. वहीं इससे चीन को भविष्य में काफी फायदे के आसार नजर आ रहे हैं. फिलहाल भारत (India) की ओर से पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से गुजरने वाले कनेक्टिविटी कॉरिडोर से जुड़ी सीपीईसी परियोजनाओं में तीसरे देशों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों के लिए चीन और पाकिस्तान की आलोचना की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का शिंदे गुट ने तय किया फॉर्मूला, BJP देगी इतने पद
Delhi News: दिल्ली के एलजी ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच ACB को सौंपी, पढ़ें डिटेल