Chinese Spy Balloon: अमेरिका में मिले चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर दोनों देशों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस विवाद में रविवार को अमेरिकी सांसद चक शूमर भी कूद गए और चीन पर जमकर हमला बोला. चक शूमर ने कहा कि संदिग्ध जासूसी बैलून के अमेरिका की ओर से मार गिराए जाने के बाद बीजिंग की पोल खुल गई है और उसका झूठ पकड़ा गया है.


शूमर ने अमेरिकी बाइडेन प्रशासन से अनुरोध किया कि वह चीन के सभी ऐसे प्रयासों का कड़ा जवाब देते रहें. चक शूमर ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि चीन की पोल अब पूरी दुनिया के सामने खुल गई है और उसका झूठ पकड़ा गया है. हम उनके साथ शीतयुद्ध नहीं कर सकते हैं. हमें उनके साथ संबंध बनाए रखना होगा, लेकिन चीन ने बार-बार हमारा फायदा उठाया है और यह प्रशासन किसी अन्य की तुलना में अधिक सख्त है.’’


लगातार पकड़ी जा रही है चीन की चोरी


यूएस एफ-22 लड़ाकू विमान ने शनिवार को कनाडा के आसमान में उड़ रहे अज्ञात सीलिंडरनुमा आकृति वाली वस्तु को मार गिराया था. एक दिन पहले ही इसी तरह की वस्तु को अलास्का समुद्री क्षेत्र के पास भी मार गिराया गया था. एक सप्ताह पहले अमेरिकी सेना ने संदिग्ध चीनी जासूसी बैलून को दक्षिण कैरोलिना के तट पर मार गिराया था.


शनिवार को भी दिखी संदिग्ध वस्तु


अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम कनाडा में यूकोन क्षेत्र में जिस संदिग्ध वस्तु को मार गिराया गया उसे एक रात पहले अलास्का में देखा गया था और सेना के अधिकारी उस पर करीब से नजर रखे हुए थे.” व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इसे मार गिराने का फैसला किया गया. बातचीत के कुछ ही देर बाद जो बाइडेन ने अपनी सेना को इसे मार गिराने का आदेश दिया था.


ये भी पढ़ें


Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के रेलवे कर्मचारी को पैसे की तंगी, 8 महीने से नहीं मिली सैलरी