चीन में दाली से 28 किमी उत्तरपूर्व में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई
भूकंप के झटके शुक्रवार शाम 7:18 मिनट पर महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने इस बात की जानकारी दी.
![चीन में दाली से 28 किमी उत्तरपूर्व में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई China An earthquake with magnitude of 6.1 on the Richter Scale hit 28 km northwest of Dali चीन में दाली से 28 किमी उत्तरपूर्व में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/23/c328005b59cc0471744a9e166a4e9988_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: चीन के दाली शहर से 28 किलो मीटर उत्तरपूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 एक मापी गई. ये भूकंप शुक्रवार शाम 7:18 मिनट पर महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने इस बात की जानकारी दी.
क्यों आता है भूकंप
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं. इसके बाद वह स्थिर रहते हुए अपनी जगह तलाशती हैं इस दौरान एक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे आ जाता है.
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है. अगर भूकंप की गहराई उथली हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है जिससे भयानक तबाही होती है. लेकिन जो भूकंप धरती की गहराई में आते हैं उनसे सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं होता. समुद्र में भूकंप आने पर उंची और तेज लहरें उठती है जिसे सुनामी भी कहते हैं.
कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है. दरअसल भूकंप को लेकर चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है. मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के अनुसार इसमें जोन-5 से जोन-2 तक शामिल है. जोन 5 को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है और इसी तरह जोन दो सबसे कम संवेदनशील माना जाता है.
Nepal Political Crisis: नेपाल का विपक्षी गठबंधन नयी सरकार बनाने का पेश करेगा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)