टोक्यो: चीन और जापान के बीच करीब आठ साल बाद उच्च स्तरीय आर्थिक बातचीत हुई. यह बातचीत दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार के संकेत हैं. जापान-चीन की ये उच्च स्तरीय आर्थिक बातचीत जापान की राजधानी टोक्यो में हुई. अगस्त 2010 के बाद यह ऐसी पहली बातचीत है. चीन की ओर से विदेश मंत्री वांग यी ने इस बातचीत की अगुवाई की.


आपको बता दें कि साल 2009 के बाद किसी चीनी विदेश मंत्री की यह पहली जापान यात्रा भी है. दोनों देशों से इंपोर्ट पर सीमा-शुल्क लगाने और अमेरिकी इंपोर्ट के लिये अपने-अपने देश में और ज़्यादा बाजार खोलने की मांग को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कदमों के बावजूद एशिया की इन दो बड़ी आर्थिक शक्तियों के पास सहयोग के कई कारण हैं.


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस सप्ताह ट्रंप से मुलाकात के लिये अमेरिका जाने वाले हैं. आपको बता दें कि कई चीज़ों की टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ चीन और जापान जैसे देशों के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी हुई है.