एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीन और पाकिस्तान ने UN में अपने सहयोग को मजबूत करने पर जताई सहमति
चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय निकायों में अपने सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है. चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय निकायों में अपने सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है. चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दोनों देशों ने गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संयुक्त राष्ट्र मामलों पर चीन-पाकिस्तान परामर्श के तीसरे दौर का आयोजन किया. चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में, संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रमुख क्षेत्रों में आपसी हित के कई बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.
इसमें कहा गया है कि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर अपने सहयोग को मजबूत करने और एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए सहमत हुए हैं. दोनों देशों ने आतंकवाद विरोधी अभियान में सहयोग को मजबूत करना जारी रखने का फैसला किया है. विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों देशों ने बहुपक्षवाद की दृढ़ता से रक्षा करने और अंतरराष्ट्रीय मामलों में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका का समर्थन करने की भी सहमति व्यक्त की.
संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास करेंगे कई देश
बता दें कि भारत, पाकिस्तान और चीन समेत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य इस साल संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास करेंगे. आठ सदस्यीय संगठन की ओर से यह कहा गया. उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 18 मार्च को क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक ढांचे की परिषद (आरएटीएस) की 36वीं बैठक में संयुक्त अभ्यास 'पब्बी-एंटी टेरर-2021' करने का फैसला किया गया. एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने बैठक में आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए 2022-24 के लिहाज से सहयोग के कार्यक्रम के मसौदे को मंजूरी भी दी.
Coronavirus: क्या महामारी की दूसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बन रही है? जानिए लक्षण और संकेत
कर्नाटक: बेंगलुरु समेत 6 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे मूवमेंट बंद
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement