Flood: चीन और सूडान में बाढ़ का कहर जारी, 13 लोगों की मौत.. पानी में डूबे सैकड़ों घर
Flood News Update: भारत समेत दुनिया के कई देशों में बाढ़ के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चीन और सूडान में भी सैलाब के कारण लोग मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं.
Flood News: भारत ही नहीं विदेशों में भी बाढ़ (Flood) का कहर जारी है. भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. वहीं कई देशों में बाढ़ के कारण सामान्य जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.
पड़ोसी देश चीन (China), पाकिस्तान समेत सूडान (Sudan) में बारिश के कारण हालात खराब हो चुके हैं. पाकिस्तान के बहुत से इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. चीन के भी बहुत से इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आया है. यहां पर प्रशासन की ओर से नागरिकों को हिदायत बरतने के लिए कहा गया है.
चीन मे बाढ़ का तांडव जारी
चीन में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस चुका है. वहीं बारिश के कारण चीन की ज्यादातर सड़के पूरी तरह से जनमग्न हो गई हैं. चीन के सिचुआन (Sichuan) में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत के लोंगनान शहर (Longnan City) में बाढ़ के पानी से 6 लोगों की जान चली गई जबकि 3 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें की चीन में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में लैंडस्लाइड होने की खबरें भी सामने आई हैं. जिसके कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं.
सूडान में बहे सैकड़ों घर
बारिश के कारण बाढ़ से मची तबाही से सूडान भी अछूता नहीं है. सूडान के पश्चिमी दारफुर इलाके (West Darfur Region) में आए सैलाब ने वहां भयंकर तबाही मचाई है. भारी बारिश वजह से दारफुर में बाढ़ के हालात बन गए हैं. रविवार को सूडान के दारफुर में अचानक आई इस बाढ़ ने सात लोगों की जान ले ली, जबकि सैकड़ों घर पानी में बह गए हैं. पिछले साल सूडान में बाढ़ की वजह से 80 लोगों की जान चली गई थी.
इसे भी पढ़ेंः-
America Firing: अमेरिका के इंडियाना में अंधाधुध फायरिंग, हमलावर समेत 4 की मौत