नई दिल्ली: जो बाइडेन ने आज अमेरिका के राष्ट्रपित पद की शपथ ली. इसके कुछ देर बाद चीन ने माइक पोम्पियो समेत ट्रंप के 28 करीबियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ट्रंप के सरकार में विदेश मंत्री रहे माइक पोम्पियो चीन के धुर आलोचक रहे हैं.
चीन ने कहा कि कुछ अमेरिका में कुछ चीन विरोधी राजनेताओं ने अपने स्वार्थ और पूर्वाग्रह की वजह से चीनी और अमेरिकी लोगों के बारे में नहीं सोचा और उनका सम्मान नहीं किया. इसके साथ ही पूरे प्लानिंग के तहत ऐसे कदम उठाए गए जिसने चीन के आंतरिक, चीन के लोगों और चीन-अमेरिका के संबंध प्रभावित हुए.
चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए चीनी सरकार दृढ़ता से संकल्पित है. चीन ने 28 लोगों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है जिन्होंने चीन की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया है और जो चीन से संबंधित मुद्दों पर अमेरिकी कदमों के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं.
माइक पोम्पियो के अलावा इनमें पीटर के नवारो, रॉबर्ट सी ओब्राइन, डेविड आर स्टिलवेल, मैथ्यू पोटिंजर, एलेक्स एम अजार II, किथ जे क्रैच और केली डी के क्राफ्ट मुख्य रूप से शामिल है.
इन व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को चीन की मुख्य भूमि, हांगकांग और मकाओ में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इनसे संबंधित कंपनियों पर भी चीन में बिजनेस करने पर पाबंदी लगा दी गई है.
इससे पहले आज ही चीन के विदेश मंत्रालय ने पोम्पियो को ‘‘महाविनाश का पुतला’’ करार दिया और कहा कि उनके द्वारा चीन को नरसंहार और मानवता के विरूद्ध अपराध का दोषी करार दिया जाना केवल ‘रद्दी का एक पुर्जा भर है.’
अमेरिका में अब बाइडेन युग की शुरुआत, तस्वीरों में देखें शपथ ग्रहण