SH-15 Howitzers: आर्थिक मोर्चे पर खस्ताहाल पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. अक्सर गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान भारत के K-9 वज्र (Indian K-9 Vajra) से मुकाबले के लिए एसएच-15 होवित्जर (SH-15 Howitzer) तोप खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने चीन से साल 2019 में ही 236 SH-15 155 एमएम होवित्जर खरीदने को लेकर समझौता किया था. बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ होवित्जर यूनिट को इसी साल पाकिस्तान को सौंप दिया गया है. 2018 में भी यह होवित्जर तोप कराची में एक डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) में दिखाया गया था.


पाकिस्तान ने चीन से खरीदा एसएच-15 होवित्जर


मीडिया रिपोर्ट की माने तो होवित्जर को पाकिस्तान ने पहाड़ी इलाकों में भारत के साथ लगती सीमा पर तैनात करने के लिए खरीदा है. इस चाइनीज हथियार के जरिए 155 एमएम के गोले को दागा जा सकता है. इस होवित्जर को ट्रक पर फिट किया गया. चीन ने SH-15 होवित्जर की तकनीक में कई सुधार भी किए हैं. चीन की पुरानी PL-66 फील्ड होवित्जर की जगह ही नई तकनीक पर आधारित SH-15 होवित्जर की तैनाती की गई थी. बताया जाता है कि चीन ने साल 2019 में पहली बार एक सैन्य परेड के मौके पर ऑपरेशनल होवित्जर (Howitzer) को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया था.


ये भी पढ़ें:


जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर Lunar Cruiser बना रही है Toyota, चंद्रमा की सतह की खोजने में मिलेगी मदद


होवित्जर की क्या है क्षमता?


SH-15 होवित्जर की रेंज करीब 53 किलोमीटर बताई जाती है. इसे पहाड़ी और मैदानी या फिर दलदली इलाकों में आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है. होवित्जर को एक ट्रक में फिट किया गया है और ट्रक के केबिन को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ बनाया गया है. इसमें करीब 60 राउंड गोला बारूद ले जाने में सक्षम 4 बॉक्स लगाए गए हैं. पांच क्रू मेंबर्स के जरिए ऑपरेट किए जाने वाले होवित्जर से 155 एमएम के गोले को फायर किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें:


BrahMos Missiles: भारत से फिलीपींस खरीद रहा है ब्रह्मोस मिसाइल, दोनों देशों के बीच डील पर साइन