Farming In Space: चौंकिए मत! स्पेस में चीन उगा रहा प्याज और टमाटर, अमेरिका भी पीछे नहीं
Space Farming: चीनी अंतिरक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष स्टेशन पर टमाटर और ताजे सब्जियां उगाई हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले अमेरिका भी अंतरिक्ष में फसलें उगाने का दावा कर चुका है.
China: चीनी अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम ने स्पेस में शानदार उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, चीनी अंतिरक्ष यात्रियों ने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर टमाटर और ताजी सब्जियां उगाई हैं. मिशन कमांडर जिंग हैपेंग ने अंतरिक्ष यात्री झू यांगझू और गुई हाइचाओ के साथ जून में सब्जी की खेती की. साथ ही उन्होंने इसे काटा और खाया. माना जा रहा है कि चीनी अंतरिक्ष यात्रियों का यह प्रयास आने वाले दिनों में बेहद कारगार साबित होगा.
स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शेनझोउ 16 मिशन के अंतरिक्ष यात्री कई महीने लंबी अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करके 31 अक्टूबर को पृथ्वी पर लौट आए हैं. बता दें कि शेनझोउ-16 मिशन चीन का पांचवां मानवयुक्त मिशन था. गौरतलब है कि इससे पहले भी कर रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन स्पेस में कई तरह की फसलें उगा रहा. रिपोर्टर के अनुसार, चीन के वैज्ञानिक स्पेस में अंतरिक्ष नस्ल के चावल, मक्का, सोयाबीन, अल्फाल्फा, तिल, कपास, समेत कई तरह की फसलें उगा रहे हैं.
टमाटर और प्याज उगाया
रिपोर्ट के अनुसार, मिशन कमांडर जिंग हैपेंग ने दावा किया कि वे लेट्यूस के चार बैच काटने में सफल रहे. इस सफलता के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने अगस्त में चेरी टमाटर और हरा प्याज उगाने पर काम किया, जो सफल रहा. चीन अंतरिक्ष यात्री अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र के एक शोधकर्ता यांग रेन्ज़ ने बताया कि चीन का लक्ष्य 2030 से पहले चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना है और अगले दशक के भीतर एक मून बेस स्थापित करना है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) के रूप में जाना जाएगा .
अंतरिक्ष में मूली उगा चुका है अमेरिका
बता दें कि चीन से पहले स्पेस में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी कई तरह की फसलें स्पेस में उगाने का दावा किया है. हाल ही में नासा ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि उसनें दुनिया में पहली बार स्पेस में मूली उगाई है. ये मूली 27 दिन में तैयार हो गई थी और इसका रंग आम मूली के मुकाबले सेफद नहीं बल्कि हल्का बैंगनी था.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: किम जोंग उन का वो खतरनाक प्लान, जो इजरायल-हमास युद्ध में ला सकता है भूचाल! जानें