चीन ने Trip Advisor समेत 105 एप पर लगाई रोक, इस वजह से उठाया यह कदम
चीन अपने साइबरस्पेस को बहुत अधिक नियंत्रित करता है. चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने इन एप्स को बैन किए जाने को लेकर बयान भी जारी किया है.
चीन ने 105 ऐप पर रोक लगा दी है. इन 105 एप में अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों की मशहूर एप शामिल हैं. चीनी सरकार ने इन्हें तुरंत एप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है.
चीन ने जिन एप को प्ले स्टोर से हटाया है उनमें अमेरिकी ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर भी शामिल है. चीन ने अपने एक अभियान के तहत इन एप्स पर रोक लगाई है जिनमें उन एप के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो कि पोर्नोग्राफी,वेश्यावृत्ति, जुआ और हिंसा जैसी सामग्री फैलाते हैं.
चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि इन एप ने बिना जानकारी दिए एक या एक से अधिक साइबर कानूनों का उलंलघन किया. इन ऐप्स पर अश्लील साहित्य, वेश्यावृत्ति, जुआ और हिंसा जैसी सामग्री फैलाने का आरोप है.
प्राधिकरण ने कहा कि उसने यह अभियान तब शुरू किया जब आम जनता की तरफ से बड़ी संख्या में ऑफेंसिव माने जाने वाले कंटेट के बारे में शिकायतें मिलीं. इसने कहा है कि वह उन सभी एप्स को हटाएगा जो कि कानून का उल्लंघन करते हैं.
बता दें चीन अपने साइबरस्पेस को बहुत अधिक नियंत्रित करता है और देश में अपराधों के लिए सजा असामान्य नहीं है फिर चाहे घरेलू एप हो या विदेशी.
यह भी पढ़ें:
अमेरिका पर भड़का चीन, कहा- जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहें, जानिए क्या है वजह