शिनजियांग में गलत रिपोर्टिंग का हवाला देते हुए चीन ने BBC World News पर लगाया बैन, ब्रिटेन ने दी प्रतिक्रिया
चीन ने अपने प्रांत शिनजियांग में उइगुर अल्पसंख्यकों को लेकर गलत रिपोर्टिंग का हवाला देते हुए बीबीसी वर्ल्ड न्यूज बैन कर दिया. इस बैन के बाद ब्रिटेन इस कदम को अस्वीकार्य बताया और कहा है कि इससे चीन की प्रतिष्ठा धूमिल होगी.
लंदन: चीन ने ब्रिटिश टीवी चैनल बीबीसी वर्ल्ड न्यूज बैन कर दिया है. चीन ने यह प्रतिबंध शिनजियांग में उइगुर अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के बारे में गलत रिपोर्ट प्रसारित करने का हवाला देते हुए लगाया है. बैन लगाने के बाद ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को चीन पर मीडिया सेंसरशिप का आरोप लगाया. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने चैनल का चीन में प्रसारण रोकने के निर्णय को अस्वीकार्य बताया.
उन्होंने कहा इससे मीडिया की स्वतंत्रता कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि चीन में मीडिया और इंटरनेट फ्रीडम पर पहले ही कुछ गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं और इस नए कदम से दुनिया की नजरों में चीन की प्रतिष्ठा को नुकसान होगा.
China’s decision to ban BBC World News in mainland China is an unacceptable curtailing of media freedom. China has some of the most severe restrictions on media & internet freedoms across the globe, & this latest step will only damage China’s reputation in the eyes of the world.
— Dominic Raab (@DominicRaab) February 11, 2021
दिशानिर्देशों के उल्लंघन का लगाया आरोप
चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन (एनआरटीए) ने प्रसारण के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चैनल को बैन किया. इसके साथ यह भी कहा कि चैनल ने न्यूज के निष्पक्ष और सही होने की जरूरी शर्तों का उल्लंघन किया गया. वहीं, चीन के सरकारी मीडिया ने इसे चीन में फेक न्यूज को टोलरेट नहीं करने का संदेश देने वाला कदम बताया है.
China will not allow the broadcast of BBC World News in Chinese mainland after the broadcaster did a slew of falsified reporting on issues including #Xinjiang and China’s handling of #COVID19, a move experts said send clear signal that fake news is not tolerated in China. pic.twitter.com/92UmMkIFJ9
— Global Times (@globaltimesnews) February 11, 2021
ब्रिटेन ने भी चीन के चैनल पर लगाया था बैन गौरतलब है ब्रिटेन ने 4 फरवरी को चीनी सरकार के नियंत्रण वाले सरकारी मीडिया चाइना ग्लोबल टलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) को बैन कर दिया था. ब्रिटेन ने कहा था जांच में सामने आया कि सीजीटीएन के पास एडिटोरियल कंट्रोल का अभाव था. इसके साथ ही इस चैनल का संबंध चीन में शासन करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के साथ है. ब्रिटेन के प्रतिबंध लगाने के बाद ही इस बात की चर्चा हो रही थी कि चीन भी इसके जवाब में बीबीसी न्यूज पर प्रतिबंध लगा सकता है.
यह भी पढ़ें चीन ने BBC न्यूज के प्रसारण पर लगाया बैन, अमेरिका ने की फैसले की कड़ी निंदा
महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट्स ने कहा- दंगाइयों ने डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद धावा बोला