AI Fraud In China: आज के वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने अपने कारनामों से दुनिया को चौंका कर रख दिया है. दुनिया भर के लोग अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इस्तेमाल करने का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. हालांकि, आज कल इसका इस्तेमाल फ्रॉड करने के लिए भी किया जा रहा है. हाल ही में चीन के एक व्यक्ति को AI की वजह से 5 करोड़ का चूना लग गया.


चीन के बाओटौ शहर में एक व्यक्ति के साथ 5 करोड़ की ठगी हो गई. पीड़ित व्यक्ति से किसी शख्स ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये ठग लिए. ठग ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़िता का दोस्त बन कर 5 करोड़ की मोटी रकम की मांग की. इसके वजह से पीड़ित व्यक्ति ने ठग को अपना दोस्त समझ कर पैसे दे दिए.


दोस्त बनकर की ठगी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीपफेक का इस्तेमाल कर लोग नकली तस्वीरें और वीडियो को असली करके दिखाते हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ चीन में एक स्कैमर ने एडवांस डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया और एक व्यक्ति को अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मना लिया. स्कैमर ने AI-पावर्ड फेस-स्वैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया और पीड़ित के करीबी दोस्त बनकर ठग किया.


पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे लगा कि उसके दोस्त को पैसे की सख्त जरूरत है, इसलिए उसने पैसे दे दिए. पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि पीड़ित को इस बात का एहसास तब हुआ जब उसके दोस्त ने असलियत उसके सामने लायी. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्रॉड किए गए अधिकांश पैसों को बरामद कर लिया और बाकी की राशि का पता लगाने के लिए काम कर रही है.


अमेरिका में भी हुआ था ठगी
यह पहली बार नहीं है कि AI का इस्तेमाल किसी व्यक्ति की मेहनत की कमाई को ठगने के लिए किया गया है. पिछले महीने, एक मामले ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था जिसमें स्कैमर्स ने AI का इस्तेमाल एक किशोरी की आवाज का क्लोन बनाने और उसकी मां से फिरौती मांगने के लिए किया था.


CBS समाचार के मुताबिक यूएस-आधारित समाचार चैनल WKYT की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया कि कैसे एरिजोना की एक महिला जेनिफर डेसेफानो को एक दिन एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और 10 लाख डॉलर ठग लिए.


ये भी पढ़ें:Imran Khan PTI: इमरान खान ने एक महिला की फोटो पोस्ट कर लूटी वाहवाही, तस्वीर निकली फेक, हुए ट्रोल