भारत सीमा से सटे नए गांवों में ड्रैगन की नई चाल, तिब्बत पर कब्जे की मनाई 65वीं वर्षगांठ
China Border Villages: चीन भारत से सटी सीमाओं पर लगातार नए गावों का निर्माण कर रहा है, इसी की आड़ में चीन अपने सैनिकों को तैनात कर रहा है.
China-India Border Village: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन लगातार कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करता है, जो भारत के लिए चिंता का विषय बन जाती हैं. अब चीन ने भारत और भूटान के सीमावर्ती गावों में तिब्बत पर कब्जे की 65वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया है. चीन ने कहा है कि भारत की सीमा पर बसे उसके गांव पूरी तरह से आधुनिक हैं, जहां पर बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी है.
दरअसल, चीन भारत से सटी सीमाओं पर लगातार नए गावों का निर्माण कर रहा है, इसी की आड़ में चीन अपने सैनिकों को तैनात कर रहा है. वास्तव में इन गावों का निर्माण तिब्बत में किया जा रहा है, जिसपर चीन ने साल 1951 में कब्जा कर लिया था. चीन अब तिब्बत को जिजैंग नाम से पुकारता है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले गुरुवार को चीन ने लोकतांत्रिक सुधार की 65वीं वर्षगांठ मनाई है. रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस दौरान भारत-चीन की सीमा पर नए गावों की भी चर्चा की गई.
चीन की मीडिया ने क्या कहा?
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में करीब एक महीने पहले बताया था कि चीन, भूटान की सीमा से सटे विवादित क्षेत्र में तीन नए गावों का निर्माण किया है. इन गावों में चीन की सेना और क्षेत्रीय लोगों को रखा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इन गावों में जो इमारतें बनाई गई हैं, वह गरीबी उन्मूलन योजना के तहत बनाई गई हैं. चीन ने कहा कि इन गावों का उपयोग देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में 624 नए गावों को बसाया है.
सीमा पर बने गांव पूरी तरह स्मार्ट
जिजैंग स्वायत्त (तिब्बत) पीपुल्स सरकार के अध्यक्ष यान जिनहाई ने बताया कि 100 प्रतिशत ब्रॉडबैंड और 4जी कनेक्टिविटी के साथ जिजैंग कायम रहेगा. उन्होंने सीमा पर बेहतर बंदोबस्त के लिए गांवों की बात कही है. जिनहाई ने बताया कि सीमा पर बने गए पूरी तरह से स्मार्ट विलेज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने सीमा क्षेत्र में विकास और नागरिकों के सुविधा पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ेंः मुसलमानों के सबसे पवित्र देश ने क्या मस्जिद फंडिंग रोक दी, पाकिस्तानी यूट्यूबर का वीडियो वायरल