चीन में भी मनाई गई गांधी जी की 150वीं जयंती
चीन में मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. स्थानीय भारतीय दूतावास से आई एक सांस्कृतिक टीम ने गांधी के सबसे लोकप्रिय भजन गाए और चीन के स्कूली बच्चों ने उनके लोकप्रिय कथन सुनाए.
बीजिंग: चीन में मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर बीजिंग के चाओयांग पार्क में गांधी के लोकप्रिय सूत्र वाक्य गूंजे और भजन गाए गए. गांधी जयंती मनाने के लिए यहां बड़ी तादाद में हर क्षेत्र के लोग इकट्ठा हुए. स्थानीय भारतीय दूतावास से आई एक सांस्कृतिक टीम ने गांधी के सबसे लोकप्रिय भजन गाए और चीन के स्कूली बच्चों ने उनके लोकप्रिय कथन सुनाए.
चीन के प्रसिद्ध शिल्पकार युआन शिकुन द्वारा बनाई गई गांधी की प्रतिमा 2005 में चाओयांग पार्क में स्थापित की गई थी. गांधी के प्रशंसक यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आते हैं. गांधी के अलावा युआन ने रवींद्रनाथ टैगोर की आवक्ष प्रतिमा भी गढ़ी थी जिसे पार्क से सटे संग्रहालय में रखा गया है. भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी एक्विनो विमल ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मंगलवार को आयोजित समारोह में कई भारतीय राजनयिकों ने हिस्सा लिया. विमल ने कहा, ‘‘आज से भारतीय दूतावास चीन में दूसरों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गांधी जयंती मनाने का इरादा रखता है. गांधीजी कभी चीन नहीं आए, लेकिन उनके विचार और दर्शन को चीनी चिंतकों ने माना है और उनकी प्रशंसा की है.’’
ये भी देखें
घंटी बजाओ: कैमरे पर पहली बार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी खूनी साजिश