चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर दिखाई चालबाजी, 30 जगहों के बदले नाम
China changed names of 30 places Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन की नापाक हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते शनिवार को उसने अरुणाचल के कुल 30 जगहों के नाम बदले हैं.
China changed names of 30 places Arunachal Pradesh: पड़ोसी देश चीन की नापाक हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. सीमा पार से लगातार अरुणाचल प्रदेश को लेकर निराधार बयान सामने आ रहे हैं. भारत इस पर उसे करारा जवाब भी दे चुका है. इसके बावजूद जिनपिंग की अगुवाई वाली सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. भारत की तरफ से खरी खोटी सुनने के बाद तिलमिलाए ड्रैगन ने अब नई चाल चलनी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजिंग की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों के नाम बदलने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कागजों पर उसने करीब 30 जगहों के नाम बदले हैं.
चीन की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक बीते शनिवार (30 मार्च 2024) को वहां के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने खास जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि चीन की सरकार भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर अपना कब्जा मानता है. मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन इस क्षेत्र को जांगनान के रूप में दर्शाता है, जो तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के अधीन आता है.
चीनी सरकार ने किन-किन जगहों के बदले नाम?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीनी सरकार ने कुल 30 जगहों के नाम बदले हैं. इसमें 11 जिले, 12 पहाड़, 1 झील, 1 पहाड़ी दर्रा और जमींन का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. पड़ोसी देश ने इन जगहों को चीनी अक्षरों और रोमन शब्दों के जरिए प्रदर्शित किया है.
भारत चीन की हरकतों को कर चुका है खारिज
इससे पहले हाल ही में चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश को लेकर विवादित बयान सामने आया था. जिसके बाद नई दिल्ली की तरफ से कड़ा रुख अपनाया गया था. इस दौरान भारत की तरफ से कहा गया कि चीन की तरफ से कही जा रही सारी बातें बेतुका और आधारहीन है. इसपर भारत को अमेरिका का भी साथ मिला था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी बच्चे का जहरीला बयान- हमारे पास एटम बम नहीं होता तो भारत तबाह कर देता