Chinese Police Dog Year-end Bonus : साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी पुलिस ने एक स्नाइपर डॉग को साल के अंत में मिलने वाले बोनस को काट दिया है. कॉर्गी प्रजाति के इस कुत्ते का नाम फुजई है, जिस पर अपने नौकरी पर सोने और खाने के कटोरे में पेशाब करने के कारण इसके बोनस को काट दिया गया. फुजई उत्तरी चीन के शैंनडोंग प्रांत की वेफांग में पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में जन्म के तुरंत बाद शामिल हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक, फुजई ने जनवरी 2024 में सिर्फ चार महीने की उम्र में एक रिजर्व एक्सप्लोसिव्स डिटेक्शन ऑपरेटर के रूप में काम करना शुरू किया था. कुछ महीनों के बाद फुजई सोशल मीडिया पर एक इंटरनेट सेंसेशन बन गया. उसके पास एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
फुजई के बोनस काटे जाने की घटना के वीडियो को वेफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो कॉर्गी डॉग फुजई एंड इट्स कॉमरेड्स के नाम से एक अकाउंट चलाता है, जिस पर करीब 3,84,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं. वीडियो में फुजई को परफॉर्मेंस रिव्यू के दौरान दिखाया गया. इस दौरान सामने एक बैठे एक पुलिस अधिकारी ने फुजई को उसकी सर्विस के लिए पुरस्कार के रूप में एक लाल फूल, कैन में बंद स्नैक्स और खिलौने पुरस्कार में दिए. लेकिन उसकी गलतियों का खुलासा होता है और उससे ये सभी पुरस्कार तुरंत वापस ले लिए जाते हैं. जो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हंसी और सहानुभूति का कारण बन जाता है.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
चीनी पुलिस अधिकारी ने फुजई से कहा, "तुमने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. तुमने पुलिस कुत्तों के लिए लेवल 4 असेस्मेंट को पास कर लिया है. इसके अलावा कई सुरक्षा कार्यों को भी सफलतापूर्वक पूरा किया और वेफांग के पुलिस कुत्तों को प्रमोट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."
हालांकि, उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हाल ही में तुम्हारे व्यवहार को देखकर, काम के दौरान थकान महसूस करना और अपने ही बर्तन में पेशाब कर देने के लिए हम तुम्हारी आलोचना करते हैं और तुम्हारे स्नैक्स को सजा के रूप में जब्त करते हैं. तुम सिर्फ लाल फूल ही रखोगे."
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर जैसे ही फुजई का यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही इंटरनेट यूजर्स ने फुजई का बोनस वापस लौटाने की मांग शुरू कर दी. लोगों ने तर्क दिया कि उसके शानदार काम को मामूली गलतियों के लिए नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
एक यूज़र ने कहा, "बेचारे फुजई ने पूरे साल मेहनत की और अंत में उसका बोनस छिन गया. मैं इसे पूरी तरह समझ सकता हूं." वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, "उसने अपनी बर्तन में पेशाब किया, न कि अपने बॉस की बर्तन में. मेरे बेस्ट फ्रेंड को सजा मत दो और तुरंत उसका बोनस वापस करो!"
ऑनलाइन अभियान का असर
सोशल मीडिया पर चले अभियान के बाद अकाउंट ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यह बताया गया कि हालांकि स्नैक्स जब्त कर लिए गए थे, फुजई को उसकी कड़ी मेहनत के लिए एक शानदार लुनर न्यू ईयर गिफ्ट पैकेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः कोलंबिया से अपनी बात मनवा कर क्या साबित करना चाहते हैं ट्रंप? छिपा है दुनिया के लिए मैसेज