China Coal Mine Explosion: चीन के हेनान प्रांत में शुक्रवार को एक कोयले की खदान में दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लापता हो गए. चीन के राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने बात की जानकारी दी है. सीसीटीवी के अनुसार, यह हादसा संभवतः कोयले और गैस विस्फोट के कारण हुआ.
सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य चीन के हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान शहर में स्थित कोयला खदान में शुक्रवार को दोपहर 2:55 बजे (भारतीय समयानुसार 12:25 बजे) यह हादसा हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने लापता व्यक्तियों की खोज और बचाव के लिए सभी प्रयास शुरू कर दिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है.
जिम्मेदारों को पुलिस ने लिया हिरासत में
चीनी मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना इंटेक वायुमार्ग के बाहरी हिस्से में कोयले और गैस के विस्फोट के कारण हुआ. कोयला खदान के संचालन के प्रभारी लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हेनान के गवर्नर वांग काई और कार्यकारी उप गवर्नर सन सौगांग इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खुलासा किया कि विस्फोट के समय 425 लोग भूमिगत काम कर रहे थे.
आए दिन होते हैं चीन में ऐसे हादसे
रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने तुरंत घटना स्थल पर एक समूह को तैनात किया है, जो अभी भी काम में लगे हुए हैं. हालांकि लापता लोगों के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. चीन में खदान दुर्घटनाएं आम हैं, लेकिन हाल के वर्षों में इनमें मरने वालों की संख्या में कमी आई है. चीन कोयले का सबसे बड़ा निर्माता और उपयोगकर्ता है.
2022 के आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि चीन में 168 खनन दुर्घटनाओं में 245 मौतें हुईं हैं. वहीं, चीन के हेईलोंगजिआंग प्रांत में कोयले की खदान में दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गए.