China में अब कम्युनिस्ट पार्टी करा रही है युवाओं की मंगनी, इस वजह से शादी में हो रही है यहां दिक्कत
China Marriage: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (China Communist Party) कुंवारे लड़कों की मंगनी कराने में मदद कर रही है. परिचय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें शादी के लिए लड़कियों की तलाश की जाती है
![China में अब कम्युनिस्ट पार्टी करा रही है युवाओं की मंगनी, इस वजह से शादी में हो रही है यहां दिक्कत China Communist Party CCP Youth marriage China National Bureau of Statistics falling birth and marriage rates China में अब कम्युनिस्ट पार्टी करा रही है युवाओं की मंगनी, इस वजह से शादी में हो रही है यहां दिक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/7f92c58078685ac0e8ce3df89b1921fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China Communist Party On Marriage: चीन में हाल के सालों में जन्म दर में काफी गिरावट आई है. युवाओं को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है. ऐसे में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) अब युवाओं की शादियां करवाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (China Communist Party) अब कुंवारे लड़कों की मंगनी करवाने में मदद कर रही है. शादी या फिर प्यार की तलाश में कई युवा पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. ये पार्टी कुंवारे युवाओं के लिए परिचय कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें शादी के लिए लड़कियों की तलाश की जाती है और फिर युवा जोड़ों की शादी करवाई जाती है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी युवाओं की करवा रही है शादियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग के रहने वाले झांग शोगे (Zhang Shaoge) शादी करना चाहते हैं लेकिन काफी तलाश के बाद भी जब उन्हें दुल्हन ढूंढने में परेशानी हुई तो उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी से मदद लेना उचित समझा. वहीं कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ युवा शादी के लिए पैसे चुकाकर दुल्हन को घर ला रहे हैं. सीसीपी यूथ ब्रांच के स्थानीय अधिकारी मैचमेकर की भूमिका निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि देश में जन्म दर और विवाह दर में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
जन्म दर और विवाह दर में काफी गिरावट दर्ज
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (China National Bureau of Statistics) के मुताबिक 2013 में 13.47 मिलियन जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 2020 में ये आंकड़ा काफी नीचे गिर गया. 2013 की तुलना में 2020 में शादी के लिए 8.14 मिलियन जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. NBS के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में जन्म दर पिछले साल प्रति 1,000 लोगों पर 7.52 जन्म तक गिर गई. ये साल 1949 के बाद से सबसे कम आंकड़ा है. चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी (China One Child Policy) की वजह से जन्म दर में काफी गिरावट दर्ज की गई थी. वही इस दौरान बेटों को प्राथमिकता दिए जाने से बेटियों की संख्या काफी कम हो गई. कन्या भ्रूण हत्या, गर्भपात की वजह से काफी संख्या में बेटियां कम हुईं. महिलाओं की तुलना में यहां कई लाख अधिक पुरूष हैं. हालांकि चीन सरकार की ओर से अब सख्त परिवार नियोजन नियमों में ढील दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Trending: नौकरी के पहले ही दिन सिक्योरिटी गार्ड ने की ऐसी हरकत, कंपनी को लगा 7 करोड़ रुपये का चूना
Watch: जयमाला के दौरान अचानक स्टेज पर पहुंच गई साली, जीजा के साथ कि ऐसी हरकत की दुल्हन भी शरमा गई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)