China Offer Newlyweds Paid Leaves : हाल ही में चीन से जुड़ी एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें देश के बर्थ रेट में गिरावट की बात शामिल थी. इसको देखते हुए चीनी सरकार ने बर्थ रेट को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम सामने ला चुकी है. हाल में कुछ चीनी प्रांतों ने युवा मैरिड कपल को 30 दिनों की छुट्टी देने का ऐलान किया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कम्युनिस्ट पार्टी के न्यूजलेटर डेली हेल्थ के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि चीन में कम-से-कम 3 दिन की छुट्टी देने का प्रावधान है. हालांकि, प्रांत इस उम्मीद में है कि ज्यादा समय देने से हो सकता है कि देश की जनसंख्या बढ़ाने में मदद मिल जाए और देश को गिरते बर्थ रेट से बाहर निकालने में मदद मिल सके.
अलग-अलग प्रांतों में छुट्टी
चीन के कुछ प्रांत जहां 30 दिन की शादी की छुट्टी दे रहे हैं वहीं दूसरे प्रांतों में करीब 10 दिन की छुट्टी देने का नियम है. रॉयटर्स के अनुसार, गांसु और शांक्सी प्रांत 30 दिन की छुट्टी दे रहे हैं, जबकि शंघाई 10 दिन और सिचुआन अभी भी केवल 3 दिन की छुट्टी दे रहे हैं. साउथवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स के सोशल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन यांग हैयांग ने जानकारी दी कि शादी की छुट्टी बढ़ाना बर्थ रेट को बढ़ाने के प्रभावी तरीकों में से एक है. शादी की छुट्टी का विस्तार मुख्य रूप से अपेक्षाकृत धीमी आर्थिक विकास वाले कुछ प्रांतों और शहरों में ही मौजूद है.
60 सालों में पहली बार कमी आई
डीन यांग हैयांग ने कहा कि श्रम बल का विस्तार करने और खपत को प्रोत्साहित करने की तत्काल आवश्यकता थी. हैयांग के अनुसार, देश के गिरते बर्थ रेट को बढ़ावा देने के लिए आवास सब्सिडी और भुगतान किए गए पितृत्व अवकाश जैसी अन्य सहायक नीतियों की अभी भी आवश्यकता है. इस बीच, ऑफिशियल डेटा के अनुसार चीन की जनसंख्या में पिछले साल 60 सालों में पहली बार कमी आई है. पिछले साल देश ने अपनी सबसे कम जन्म दर दर्ज की, जो प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 है.
ये भी पढ़ें: China Oldest Toilet: चीन में मिला 2400 साल पुराना फ्लश टॉयलेट, रिसर्चर्स का ऐसा था रिएक्शन