ऐसा बोनस जो घुमा देगा दिमाग! टेबल पर लगा दिया नोटों का पहाड़, जितने गिन पाओ ले जाओ
China Company Gives Bonus To Its Employs: चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक बम्पर ऑफर दिया और उनके लिए एक गेम रखा, जिसमें एक कर्मचारी ने करीब 11 लाख रुपये जीते.
China Company Gives Bonus To Employees: अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई कंपनी अच्छा प्रदर्शन या कोई खास मौका होता है तो वह अपने कर्मचारियों को बोनस देती है. ऐसा ही एक चीन की Kuangshan Crane कंपनी ( कुआंगशान क्रेन कंपनी) ने किया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को धासू ऑफर दिया और उनके लिए एक गेम रखा, जिसमें जो जितने नोट गिनेगा उसको उतने पैसे मिलेंगे. ये ऑफर की चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है.
कंपनी ने एक टेबल में 100 यूआन के नोटों के ढेर को रखा. कर्मचारियों से कहा गया कि वो एक-एक कर आएं और जितना चाहें उतना कैश भरकर ले जाएं. इसके बाद उन्हें कैश गिनने को कहा गया. जितना वो कैश गिन सकते थे, उतनी रकम उन्हें ले जाने की इजाजत थी. नोट गिनने के लिए एक टाइम लिमिट भी दी गई थी. समय सीमा लॉटरी सिस्टम की तरह थी.
11 लाख रूपये जीता कर्मचारी
गेम में कंपनी ने कुल 100 मिलियन युआन का बोनस बांटा, लेकिन गेम में एक व्यक्ति का जैकपॉट लगा. कर्मचारी ने 97, 800 युआन यानि करीब 11 लाख रुपये जीते. गेम के लिए 20 मनी काउंटर लगाए गए थे और गेम खेलने के लिए करीब 5000 कर्मचारी आए थे.
बॉस के पास लगी जॉब एप्लिकेशंस की लाइन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बम्पर ऑफर दिया. कंपनी ने के इस गेम में करीब पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया. गेम के मुताबिक जो कर्मचारी जितने नोट गिनेगा वो उतने युआन अपने घर ले जा सकता था. सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है और इसके बाद से कंपनी के बॉस के पास कई सारे रीज्यूम भी आए हैं.
ये भी पढ़ें-नवाज शरीफ को बड़ा झटका! 3 सीटों पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया चुनाव