चीन ने दक्षिण चीन सागर में किया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास
विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन ने अब तक का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास किया. इसमें पड़ोसी देश की सेना ने पहली बार देश के एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया.
बीजिंग: चीन की सेना ने पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में अब तक का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास किया. इसमें पड़ोसी देश की सेना ने पहली बार देश के एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया.
‘पीएलए डेली’ की ख़बर के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अभ्यास का निरीक्षण किया और सैनिकों को संबोधित भी किया. आपको बता दें जिनपिंग चीन की सरकार चला रही पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की सेंट्रल कमिटी के महासचिव के साथ-साथ केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएससी) के प्रमुख भी हैं. सीएमसी चीन की मजबूत सेना का हाईकमान है.
आपको ये भी बता दें कि हाल ही में चीन ने अपने संविधान में संशोधन किया है. इस संशोधन के तहत शी जिनपिंग को अजीवन चीन का राष्ट्रपति बना दिया गया है. ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि इस पड़ोसी देश को एक स्थायी नेतृत्व मिल सके और ये दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन जाए.