US Defence Secretary: शांगरी-ला डायलॉग में बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री, भारत से सटी सीमा पर चीन अपनी स्थिति लगातार सख्त कर रहा
Shangri-la Dialogue: सिंगापुर में चल रहे शंगरी-ला डायलॉग में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने कहा है कि भारत से सटी सीमा पर चीन अपनी स्थिति को लगातार सख्त कर रहा है.
Lloyd J. Austin: भारत-चीन सीमा विवाद (Indian China Border Dispute) पर अमेरिका रक्षा सचिव (America Defence Secretary) लोयड जे ऑस्टिन (Llyod J Austin) ने कहा है कि भारत (India) से सटी सीमा पर चीन (China) अपनी स्थिति लगातार सख्त कर रहा है. ये बात उन्होंने सिंगापुर (Singapore) में आयाजित शांगरी-ला डायलॉग (Shangri-La Dialogue) में कही है. इसके साथ भी उन्होंने ये भी कहा है कि हमारा मानना है कि भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता (Defence Power) और तकनीकी (Technology) एशिया (Asia) में एक स्थिर शक्ति हो सकती है. अगर इस बात का मतलब निकाला जाए तो कह सकते हैं कि अमेरिका (America) भी मानता है कि अगर एशिया में चीन से कोई टक्कर ले सकता है तो वो सिर्फ भारत ही है.
अमेरिकी रक्षा सचिव को ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि चीन लगातार भारतीय सीमा पर कोई न कोई हरकत करता रहता है. तो वहीं चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका को धमकी भरे लहजे में बोला कि चीन ताइवान के लिए जंग में उतरने के लिए भी तैयार है.
क्या बोले लॉयड ऑस्टिन
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने शांगरी-ला डायलॉग में शुक्रवार को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति के लिए भारत और अन्य सहयोगी देशों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. जिसे उन्होंने वाशिंगटन के लिए प्राथमिकता वाला थिएटर बताया. सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कैसे एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों के केंद्र में है और क्षेत्रीय राष्ट्रों ने अमेरिका के साथ जो साझेदारी बनाई है एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए वह मूल में है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि कि हम अन्य भागीदारों के साथ भी घनिष्ठ संबंध बना रहे हैं और मैं विशेष रूप से भारत, जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, उसके बारे में सोच रहा हूं. हमारा मानना है कि भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता और तकनीकी कौशल, हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता ला सकती है.
एशियाई देशों के साथ मिलकर करना है काम
अमेरिकी रक्षा सचिव (US Defence Secretary) ने बताया कि कैसे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) अपने करीबी सहयोगी जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia), न्यूजीलैंड (New Zealand), दक्षिण कोरिया (South Korea) और फिलीपींस (Philippines) के साथ काम करता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत (India), जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर दक्षिण पूर्व एशियाई (South East Asia) राष्ट्र संघ और क्वाड सुरक्षा (Quad Security) संवाद समूह का निर्माण किया है और हम सभी सदस्य देश साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमारे अंदरुनी झगड़े का फायदा उठाने की तैयारी में आ खड़ा है चीन!