China Copy City: आखिर कितना कॉपी करेगा चीन, अब तो पूरा शहर ही कॉपी कर लिया, पेरिस का एफिल टॉवर भी बना दिया
China Copy City: चीन कॉपी करने के मामले में उस्ताद बन गया है, चीन इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बाद अब शहर, गली, गार्डेन और दुकानों को भी कॉपी करने लगा है. चीन ने इसी तरह पूरा शहर ही कॉपी कर लिया है.
China Copy City: चीन अभी तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और तकनीकी चीजों की कॉपी करता था, लेकिन अब तो पूरा शहर ही कॉपी करने लगा है. चीन एक ऐसा शहर बनाया है जहां जाने के बाद यही नहीं लगेगा की आप चाइना में घूम रहे हैं. लोग लंदन और पेरिस घूमने जाते हैं, लेकिन चीन अब शहरों को भी कॉपी करने लगा है. चीन ने पेरिस को इस कदर कॉपी किया है, कि वहां एफिल टॉवर भी बना दिया है.
नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक चीन ने तियांडुचेंग में एक दूसरी पेरिस बनाया है, यहां की दुकानें और सड़कें भी पेरिस की जैसी हैं. इस शहर को चीन ने 10 हजार लोगों के लिए बनाया था, लेकिन साल 2013 तक इसमें मात्र 2000 लोग ही रहते थे. इतना सुंदर और भव्य बनाने के बावजूद पूरा शहर खाली पड़ा है. इस शहर के निर्माण में एक अरब पाउंड की लागत आई है, जिसे साल 2007 में खोला गया. यहां एक एफिल टॉवर भी बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 107 मीटर है. वहीं पेरिस के असली एफिल टॉवर की ऊंचाई 330 मीटर है.
चीन ने यूरोपीय गार्डेन बनाए
सीएनएन के मुताबिक चीन के पेरिस शहर में जियांग्शी रोड को एक फ्रेंच नाम तक दे दिया गया, यहां पर यूरोपीय डिजाइन के गार्डेन भी बनाए गए हैं. इस शहर में अगर आप अचानक पहुंच जाएं, तो हो सकता है कि आपको लगे कि पेरिस आ गए हैं. झेजियांग प्रांत में यह शहर काफी दूर है, जिसकी वजह से लोग यहां जाने से बचते हैं. लेकिन नए कपल जिनकी हाल में शादी होती है वे लोग चीन के पेरिस शहर जाना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से यह शहर अब काफी लोकप्रिय होता जा रहा है.
चीन ने इनका भी कॉपी बनाया
साल 2017 में इस शहर में 30 हजार लोगों के बसने का दावा किया गया था, साथ ही यह भी अफवाहें उड़ी कि यहां अब यूरोपीय लोग भी बसना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया. तियांडुचेंग में एफिल टॉवर की नकल इकलौती नहीं है, चीन ने हांगकांग की सीमा से सटे दक्षिणी शहर शेनझेन में भी 108 मीटर ऊंचा टॉवर बनाया है. चाइना ने लंदन के टॉवर, ब्रिज और अल्पाइन गांव भी बनाए हैं. चीन में सिडनी के ओपेरा हाउस की भी कॉपी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंःभारत से निकली सिख लड़की ने पाकिस्तान में किया निकाह, जसप्रीत कौर से जैनब बन इस्लाम किया कबूल